Advertisment

मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, कोरोना पॉजिटिव भी थे

author-image
By Sangya Singh
मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, कोरोना पॉजिटिव भी थे
New Update

मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन

जााने-माने शायर राहत इंदौरी अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका मंगलवार को निधन हो गया। उनकी उम्र 70 साल थी। आज ही उन्होंने ट्वीट करके खुद बताया था कि वो कोरोना पॉजिटिव है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। श्री अरबिंदो अस्पताल के डॉ विनोद भंडारी ने बताया कि उर्दू कवि राहत इंदौरी का निधन अस्पताल में हुआ। उन्हें आज दो बार दिल का दौरा पड़ा और उन्हें बचाया नहीं जा सका। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें 60 फीसदी निमोनिया था।

बता दें कि आज यानी (मंगलवार को) राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी कि उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और फिलहाल, वो अस्पताल में भर्ती हैं। राहत इंदौरी ने मंगलवार सुबह ट्वीट करके कहा था, कि कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।

कोरोना रिपोर्ट भी थी पॉजिटिव

उन्होंने उसी ट्वीट में अपने फैन्स से एक गुहार लगाई और कहा, 'एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।' बता दें कि इस सूचना के बाद ट्विटर पर उनके फैन्स उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। आपको बता दें, कि मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। मध्य प्रदेश में सोमवार (10 अगस्त) को कोरोना वायरस संक्रमण के 866 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 39,891 हो गई।

ये भी पढ़ें- हंसल मेहता डायरेक्ट करेंगे कानपुर वाले गैंगस्टर विकास दुबे पर बन रही वेब सीरीज

#Madhya Pradesh #Madhya Pradesh News #Corona positive Rahata Indauri dies #famous Shire Rahata Indauri dies of heart attack #Rahat Indauri #Rahat Indauri dies #Rahata Indauri dies #कोरोना पॉजिटिव राहत इंदौरी का निधन #नहीं रहे राहत इंदौरी #मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा आने से निधन #राहत इंदौरी #राहत इंदौरी का निधन
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe