Advertisment

यौन शोषण पर की बोली फातिमा सना शेख कहा- बचपन में हुआ...

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
यौन शोषण पर की बोली फातिमा सना शेख कहा- बचपन में हुआ...

बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। फातिमा फिल्मों के अलावा अक्सर समाजिक मुद्दो के बारे में भी बात करती है। हाल ही में फातिमा ने यौन शोषण को लेकर बात कि और एक खुलाया भी किया।

Advertisment

दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरा ,फातिमा ने महिलाओं के साथ बढ़ते यौन शोषण पर बात की उन्होंने कहा- इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहती। फातिमा ने खुलासा किया कि उनका भी यौन शोषण हो चुका है। लेकिन इस किस्से को वो किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहती। फातिमा सना शेख का फिर से दर्द उभर कर आया। उन्होंने कहा, 'यह मेरा व्यक्तिगत अनुभव था। मुझे लगता है लोगों ने गलत समय लिया कि मीटू अभियान सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के लिए था। ऐसा नहीं कि सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी चीजें होती हैं, हर जॉब में होती हैं। जो मेरे साथ हुआ है, वो बहुत पहले हुआ, ऐसा नहीं कि दंगल के टाइम हुआ या उसके बाद हुआ। ऐसा तब हुआ जब मैं बहुत छोटी थी। मुझे लगता है कि लोग मानते हैं कि यह घटना अभी हुई और उनको आश्चर्य होता है कि मैं इस पर बारे में बात क्यों नहीं कर रही। हमारे देश में हर महिला ने इससे निपटा है और मुझे यकीन है कि हर कोई इसके बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं करना चाहता'

बता दें फातिमा ने अमिर खान के साथ फिल्म दंगल’ से बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिल्म में लोगों को उनकी अदाकीरी बेहद पसंद आई थी। इस फिल्म में वह अमीर खान और सान्या मल्होत्रा के साथ लीड रोल में नजर आई थी। फिलहाल वह इन दिनों राजकुमार राव के साथ एक ड्रामा फिल्म और सैफ अली खान के साथ हॉरर-कॉमेडी फिल्म में काम कर रही हैं।

#Bollywood Actress #Social Media #bollywood news #Metoo #amirkhan #Dangal #Instagram #Fatima Sana Shaikh
Advertisment
Latest Stories