Oscar Awards में ‘जोकर’ ने टॉप पर बनाई जगह, मिले 11 नॉमिनेशन्स

author-image
By Sangya Singh
New Update
Oscar Awards में ‘जोकर’ ने टॉप पर बनाई जगह, मिले 11 नॉमिनेशन्स

Oscar Awards में ‘जोकर’ को मिले 11 नॉमिनेशन्स

सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड्स यानि ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 के नॉमिनेशन्स की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस साल होने जा रहे 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए एक्टर्स और फिल्मों के नाम नॉमिनेट कर दिए गए हैं, जिन्हें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए एक दूसरे से कंपीट करना है. ऑस्कर अवॉर्ड्स की इस लिस्ट में बेस्ट फिल्म, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर जैसी कई कैटेगरीज शामिल है. वहीं, इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन लिस्ट में फिल्म जोकर सबसे टॉप पर है, क्योंकि इसे सबसे ज्यादा नॉमिनेशन्स मिले हैं.

ऑस्कर 2020 नॉमिनेशन्स में फिल्म जोकर को सबसे ज्यादा 11 नॉमिनेशन मिले हैं. वहीं, इसके अलावा फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड ने भी कई नॉमिनेशन हासिल किए हैं. फिल्म को 10 नॉमिनेशन मिले हैं. फिल्म मैरिज स्टोरी, पैरासाइट, लिटिल स्टोरी और जोजो रैबिट को 6-6 नॉमिनेशन्स हासिल हुए हैं. इसके अलावा फिल्म फोर्ड vs फेरारी को 4 नॉमिनेशन मिले हैं.

ये है ऑस्कर नॉमिनेशन 2020 की पूरी लिस्ट

बेस्ट फिल्म

1917 (यूनिवर्सल)

फोर्ड vs फेरारी (फॉक्स)

दि आयरिशमैन (नेटफ्लिक्स)

जोजो रैबिट ( फॉक्स सर्चलाइट)

जोकर (वार्नर ब्रदर्स)

मैरिज स्टोरी (नेटफ्लिक्स)

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड (सोनी)

पैरासाइट (नियोन)

लिटिन वुमेन (सोनी)

बेस्ट एक्टर

एंटोनियो बैंडेरास  (पेन एंड ग्लोरी )

लियोनार्डो डि कैप्रियो ( वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड) ः

एडम ड्राइवर ( मैरिज स्टोरी)

वाकीन फिनिक्स (जोकर)

जोनाथन प्रेयस (द टू पोप्स)

बेस्ट एक्ट्रेस

चार्लीज थेरॉन (बॉम्बशेल)

स्कारलेट योहानसन( मैरिज स्टोरी)

सिंथिया एरीवो (हैरियट)

Saoirse Ronan(लिटिल वुमेन)

Renée Zellweger (Judy)

एक्टर इन सपोर्टिंग रोल

टॉम हैंक्स ( ए ब्यूटीफुल डे इन नेबरहुड)

एल पचीनो (दि आयरिशमैन)

जो पेस्की (दि आयरिशमैन)

ब्रैड पिट (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)

एंथनी हॉपकिन्स (द टू पोप्स)

एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल

मार्गेट रॉबी (बॉम्बशेल)

स्कारलेट योहानसन (मैरिज स्टोरी)

केथी बेट्स (रिचर्ड ज्वेल)

Laura Dern (Marriage Story)

Florence Pugh (Little Women)

बेस्ट डायरेक्टर

सैम मेंडेस (1917)

टॉड फिलिप्स (जोकर)

मार्टिन स्कोर्सेसी (दि आयरिशमैन)

क्वेंटिन टैरेंटिनो ( वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)

बोंग जून हो (पैरासाइट)

ये भी पढ़ें-‘छपाक’ से ज्यादा कलेक्शन करने के बावजूद भी कई मामलों में पीछे है ‘तानाजी’
Latest Stories