फिल्म निर्माता-निर्देशक हरीश शाह का 76 साल की उम्र में निधन

author-image
By Sangya Singh
फिल्म निर्माता-निर्देशक हरीश शाह का 76 साल की उम्र में निधन
New Update

निर्माता-निर्देशक हरीश शाह का निधन, आज सुबह ली अंतिम सांस

जाने माने फिल्म निर्माता और निर्देशक हरीश शाह का निधन हो गया। खबरों के मुताबिक, हरीश शाह ने आज सुबह मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांसे लीं। उनकी उम्र 76 साल थी। उनके निधन की वजह बढ़ती उम्र बताई जा रही है। आपको बता दें कि हरीश शाह ने काला सोना, मेरे जीवन साथी, राम तेरे कितने नाम, धन दौलत, जलजला, जाल- द ट्रैप, होटल जैसी बड़ी फिल्मों का निर्माण किया था। इसके अलावा हरीश शाह ने अब इंसाफ होगा और दिल और मोहब्बत जैसी फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया था।

शॉर्ट फिल्म के लिए मिला राष्ट्रपति सम्मान

खबरों के मुताबिक, हरीश शाह कैंसर से पीड़ित थे। उन्होंने कैंसर पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म का भी निर्माण किया था। जिसका नाम है वाय मी ? कैंसर पर आधारित हरीश शाह की इस शॉर्ट फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रपति सम्मान भी मिला था। उनके भाई और निर्माता विनोद शाह ने बताया, कि आज दोपहर 1 बजे मुंबई के पवन हंस क्रीमेटोरियम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- गुरु पूर्णिमा पर बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे किया अपने गुरुओं को याद

#bollywood news in hindi #bollywood hindi news #entertainment news in hindi #Director #Film Producer #film producer harish shah #film producer harish shah passed away #Harish shah #फिल्म निर्माता निर्देशक हरीश शाह #फिल्म निर्माता हरीश शाह #हरीश शाह #हरीश शाह का निधन
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe