फिल्म निर्माता KC Bokadia ने दिया फिल्म सिटी का प्रस्ताव, जल्द शुरू हो जाएगा काम

author-image
By Asna Zaidi
New Update
फिल्म निर्माता KC Bokadia ने दिया फिल्म सिटी का प्रस्ताव, जल्द  शुरू हो जाएगा काम

KC Bokadia: फिल्म निर्माता निर्देशक केसी बोकाडिया (KC Bokadia) ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में फिल्म सिटी बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव दिया है. उन्होंने सुझाव दिया है कि फिल्म सिटी को अलग-अलग चरण में विकसित किया जाए. पहले चरण में ढाई सौ एकड़ में फिल्म सिटी विकसित करने के लिए वह तैयार हैं. चार अप्रैल को लखनऊ में होने वाली निविदा मूल्यांकन समिति की बैठक में उनके प्रस्ताव पर विचार हो सकता है.

सिटी विकसित करने की योजना बना रहे हैं केसी बोकाडिया

यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में एक हजार एकड़ में फिल्म सिटी विकसित करने की योजना है. इसके लिए निविदा प्रक्रिया चल रही है. 31 मार्च तक निविदा डाली जा सकती है, इसी बीच फिल्म निर्माता निर्देशक केसी बोकाड़िया अपना प्रस्ताव लेकर आए हैं. उन्होंने बुधवार को प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह से मिलकर शासन के नाम प्रस्ताव सौंपा. इसके साथ ही फिल्म सिटी के लिए अपनी योजना साझा की. फिल्म सिटी की प्रस्तावित साइट का भी निरीक्षण किया. बृहस्पतिवार को उनकी टीम ने फिल्म सिटी को लेकर अपने प्लान पर काम शुरू कर दिया. इसके तहत फिल्म निर्माण संबंधी ढांचे के साथ ही ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भी शुरू किया जाएगा. इसमें प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों को फिल्मों में काम करने का मौका दिया जाएगा.

जमीन मिलने के तीन माह में काम शुरू हो जाएगा काम

उन्होंने कहा कि साउथ इंडियन फिल्मों के निर्माता निर्देशक उनके साथ मिलकर फिल्म सिटी परियोजना को पूरा करने के लिए इच्छुक हैं. पहले चरण में ढाई सौ एकड़ में इसे विकसित किया जाएगा. जमीन मिलने के तीन माह में काम शुरू हो जाएगा और एक साल में फिल्म सिटी विकसित कर उसमें फिल्मों की शूटिंग शुरू हो जाएगी. उन्होंने ऋण स्थगन की अवधि को चार से बढ़ाकर पांच साल करने और प्रीमियम के बजाय फिल्म सिटी से मिलने वाले राजस्व में हिस्सेदारी की मांग की है. एक साल में फिल्म सिटी क्रियाशील न होने पर दस लाख रुपये प्रति दिन की हिसाब से पेनाल्टी देने का भी वादा किया है.चार मार्च को लखनऊ में फिल्म सिटी की निविदा मूल्यांकन समिति की बैठक में फिल्म सिटी की प्रगति से समिति को अवगत कराया जाएगा. केसी बोकाड़िया से मिले प्रस्ताव को भी विचार के लिए रखा जाएगा. केसी बोकाड़िया का कहना है कि समिति की बैठक में वह अपना प्रस्ताव लेकर शामिल होंगे.

Latest Stories