परेश रावल से जुड़ी रोचक बातों से लेकर यहाँ देखें उनकी फिल्मों के बेहतरीन डायलॉग

author-image
By Chhaya Sharma
परेश रावल से जुड़ी रोचक बातों से लेकर यहाँ देखें उनकी फिल्मों के बेहतरीन डायलॉग
New Update

अभिनेता परेश रावल ने अपनी कॉमेडी टाइमिंग से जीता दर्शकों का दिल , यहाँ देखें उनकी फिल्मों के 10 मज़ेदार डायलॉग

बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल आज 30 मई को अपना 65 वां जन्मदिन मना रहे हैं। साल 1955 में परेश रावल का जन्म मुंबई में एक साधारण परिवार में हुआ। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद परेश रावल अपने तमाम किरदारों से करियर की ऊंचाइयों तक पहुंचने में कामयाब रहे। अब तक परेश रावल 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने ना केवल विलेन का रोल बखूबी निभाया बल्कि अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को खूब हंसाया। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें और ऐसे ही 10 मजेदार डायलॉग बताते हैं जिन्हें सुनकर दर्शक आज भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते हैं।

परेश रावल को सही पहचान फिल्म ‘नाम’ से मिली। परेश ने इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की सफलता ने उन्हें बॉलीवुड में खलनायक के तौर पर स्थापित कर दिया था।

फिल्म 'हेराफेरी’ में परेश रावल पहली बार हास्य भूमिका में दिखें। इस फिल्म की अपार सफलता ने उन्हें बॉलीवुड में खलनायक से कॉमेडी का बादशाह बना दिया। उसके बाद परेश रावल कई कॉमेडी फिल्मों जैसे हंगामा , फिर हेरा फेरी , हेरा फेरी 3 , वेलकम और गोलमाल में नज़र आए और अपने बेहतरीन अभिनय की छाप दर्शकों पर छोड़ी।

फिल्म-रेडी

परेश रावल से जुड़ी रोचक बातों से लेकर यहाँ देखें उनकी फिल्मों के बेहतरीन डायलॉग

Source - Pinterest

आप लोगों को ऊपर वाले ने भेजा तो भेजा लेकिन भेजे में भेजा ही नहीं भेजा।

फिल्म- हिम्मतवाला

ये हाथ है कि हथौड़ा? कीड़ों की बस्ती में ये क्यूं आ गया मकौड़ा?

फिल्म- हंगामा

परेश रावल से जुड़ी रोचक बातों से लेकर यहाँ देखें उनकी फिल्मों के बेहतरीन डायलॉग

Source - Giycat

अरे बाबा, रॉन्ग नंबर है तो उठाती काई को है रे

फिल्म- अंदाज अपना अपना

तेजा मैं हूं, मार्क इधर है।

फिल्म- हेरा फेरी

परेश रावल से जुड़ी रोचक बातों से लेकर यहाँ देखें उनकी फिल्मों के बेहतरीन डायलॉग

Source - Indiatimes

उठा ले रे बाबा उठा ले, मेरे को नहीं, इन दोनों को उठा ले।

फिल्म- हेरा फेरी

ये बाबूराव का स्टाइल है।

फिल्म- हेरा फेरी

परेश रावल से जुड़ी रोचक बातों से लेकर यहाँ देखें उनकी फिल्मों के बेहतरीन डायलॉग

Source - Imbd

वो मैं मस्त तेल में फ्राई करके, वो मैं खा गया।

परेश रावल ने हेरा फेरी में जो 'बाबू भइया' का किरदार निभाया है उसे देख लोग आज भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते है। और अक्सर सोशल मीडिया पर लोग 'बाबू भइया' के मशहूर डायलॉग के memes शेयर करते हैं।

फिल्म- हंगामा

कौवा कितना भी वाशिंग मशीन में नहा ले बगुला नहीं हो जाता।

फिल्म- हंगामा

राम राम, ये पत्नी है कि पनौती है?

फिल्म- गोलमाल

परेश रावल से जुड़ी रोचक बातों से लेकर यहाँ देखें उनकी फिल्मों के बेहतरीन डायलॉग

Source - Imbd

चालीस साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद, भगवान... पति पत्नी को सिर्फ गोली मार सकता है सीटी नहीं।

यह बात कम ही लोग जानते होंगे कि परेश रावल की पत्नी स्वरूप मिस इंडिया रह चुकी हैं। साल 1979 में उन्होंने मिस इंडिया कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया और ये खिताब अपने नाम किया। परेश और स्वरूप के दो बेटे हैं। इनमें से एक का नाम आदित्य और दूसरे का नाम अनिरुद्ध है।

ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण भी लॉकडाउन में कर रही हैं वर्क फ्रॉम होम, सुन रही हैं ऑनलाइन स्क्रिप्ट

#paresh rawal movies #paresh rawal comedy movies #Hungama #hera pheri #paresh rawal news #paresh rawal latest news #paresh rawal best dialog #paresh rawal movie list #Phir Hera Pheri #baburao dialogue #baburao memes #Birthday Special Paresh Rawal #golmal #paresh rawal birthday #paresh rawal family #paresh rawal films #paresh rawal twitter #paresh rawal wife #unknown fact about paresh rawal
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe