Advertisment

Lockdown in India / आज रात 12 बजे से देश में पूर्ण लॉकडाऊन, 21 दिनों तक घर की लक्ष्मण रेखा लांघने पर लगी रोक

author-image
By Pooja Chowdhary
New Update
Lockdown in India / आज रात 12 बजे से देश में पूर्ण लॉकडाऊन, 21 दिनों तक घर की लक्ष्मण रेखा लांघने पर लगी रोक

घर में रहें, सतर्क रहें….21 दिनों तक घर से निकलना भूल जाएं(Lockdown in India)

आज रात 12 बजे से देश में पूरी तरह से लॉकडाऊन(Lockdown in India) हो जाएगा। इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए दी है। पूर्ण लॉकडाऊन का मतलब होगा घर से पूरी तरह से निकलने पर रोक। यानि घर की लक्ष्मण रेखा को लांघने पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।

21 दिनों तक लॉकडाऊन

ये लॉकडाऊन 21 दिनों के लिए होने(Lockdown in India )जा रहा है। जो आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। यानि 25 मार्च, 2020 से लेकर 14 अप्रैल, 2020 तक ये लॉकडाऊन रहेगा। इस दौरान घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है। खास बात ये है कि लॉकडाऊन जनता कर्फ्यू से थोड़ा ज्यादा सख्त होगा जिसमें कड़ाई से नियमों का पालन कराया जाएगा।

जो जहां हैं वहीं रहे- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की है कि इस दौरान जो जहां हैं वो वहीं रहे। घबराएं नहीं, केवल सतर्क रहें। और कोरोनावायरस की महामारी को हराने में योगदान दें। 

घर के दरवाज़े पर लक्ष्मण रेखा खींच लें - पीएम

पीएम मोदी ने सख्त संदेश में ये कहा कि घर से निकलने का मतलब है कि आप खुद को अपनों को दिक्कत में डाल रहे हैं। इसीलिए जरूरी है कि घर के दरवाज़े पर लक्ष्मण रेखा खींच ली जाए। और उस लक्ष्मण रेखा का पालन सख्ती से करें।

पीएम मोदी के भाषण की खास बातें(Lockdown in India)

  • बिना डॉक्टर की सलाह के दवा लेने से बचें

  • किसी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें

  • अपने जीवन की रक्षा के लिए घर से 21 दिनों तक ना निकलें

  • जीवन बचाने का यही एक तरीका है

  • ये लॉकडाऊन कर्फ्यू की तरह ही है

  • परिवार के सदस्य के तौर पर कर रहा हूं अपील

  • नहीं संभले तो 21 साल पीछे चला जाएगा देश

  • बाहर निकलना क्या होता है 21 दिनों के लिए भूल जाए

और पढ़ेंः कोरोनावायरस जैसी संकट की इस घड़ी में रजनीकांत ने 50 लाख रुपए दिए दान

Advertisment
Latest Stories