/mayapuri/media/post_banners/e78d4184a3b7bab0df22bc36f6f89ba0eb6e2b68948a94a7b0b4e38a8bbe805f.png)
Movie Review: गदर 2
कलाकार: सनी देओल , अमीषा पटेल , उत्कर्ष शर्मा , सिमरत कौर , लव सिन्हा और मनीष वाधवा
लेखक: शक्तिमान तलवार
निर्देशक: अनिल शर्मा
निर्माता: जी स्टूडियोज , कमल मुकुट और अनिल शर्मा
रिलीज: 11 अगस्त 2023
रेटिंग: 4.5 स्टार
Gadar 2 Movie Review: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 आज 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. 22 साल बाद फिर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया हैं. फिल्म में तारा और सकीना एक बार फिर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ-साथ अनिल शर्मा ने साल 1971 के समय को बखूबी दिखाने की कोशिश की हैं. ऐसे में अगर आप फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले इसका रिव्यू पढ़ लीजिए.
कहानी
/mayapuri/media/post_attachments/695670b2f731fd9e98b4d26e157d3b1a58da8760277fcb35941d04ab5a72e7ff.jpg)
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' की शुरुआत एक इमोशनल नोट पर होती है। गदर 2 का वर्णन नाना पाटेकर द्वारा किया गया हैं. गदर 2 की शुरुआत में वह बताते हैं कि कैसे अशरफ अली सकीना को तारा सिंह के साथ वापस भारत भेज देते हैं. तारा और सकीना को रोकने के लिए बनी पाकिस्तानी बटालियन के मुखिया हामिद इकबाल बदले की आग में हैं. उसने अपने पद का इस्तेमाल कर सकीना के पिता अशरफ अली की हत्या कर दी है और अब वह तारा सिंह को भी मारना चाहता है. बस बदले की आग में हामिद इकबाल तारा सिंह के लिए उसके बेटे जीते को भी बंदी बना लेता हैं. अब जीते पाकिस्तान कैसे जाता हैं इसके लिए आपको फिल्म देखने पड़ेगी.
एक्टिंग
/mayapuri/media/post_attachments/5fac4b1bc14b44da34b62c8e3779197f0b79efa6dadda3f43ca9dcdd61aa44e5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e5db98393d35c651ac0b9026d580aee9ef3f3c4f810dca958af10cb0cd14b744.jpg)
सनी देओल पहली फिल्म की तरह इसमें भी दमदार किरदार निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं. अमीषा पटेल ने भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता हैं. गदर २ में अमीषा की एक्टिंग को देखकर बिल्कुल नहीं लग रहा हैं कि उनकी उम्र में 22 साल का फासला आया है. वहीं उत्कर्ष शर्मा ने भी अपना बेस्ट देने की कोशिश की हैं लेकिन कही न कहीं उन्हें और सीखने की जरुरत हैं.सिमरत कौर ने भी ठीक-ठाक काम किया हैं. विलेन के तौर पर मनीष वाधवा ने जबरदस्त काम किया है. पाकिस्तानी जनरल के किरदार को उन्होंने जिस तरह से निभाया है उन्हें देखकर लगता है कि अमरीश पुरी के बाद अगर कोई इस किरदार को निभा सकता था तो वो वही हैं. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस से लेकर डायलॉग डिलीवरी सब कमाल है.
डायरेक्शन
/mayapuri/media/post_attachments/b87075f99556f839e61c38584aafe51274c8b540a68ce9a9e31a3fef4559cb57.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2dfcf5ebb5cbf31e95a6870a8ac3cab46f7550d612c94fbb22b917cad7dfb3a3.jpeg)
अनिल शर्मा ने गदर की तरह इसके सीक्वल के डायरेक्शन में बखूबी काम किया हैं लेकिन कही न कहीं गदर 2 के फर्स्ट हाफ में डायरेक्शन को और भी बेहतर बनाया जा सकता था.
म्यूजिक
गदर 2 की जान बना हैं इसका म्युजिक. गदर 2 के म्यूजिक ने कहीं न कहीं पहले पार्ट की याद दिला दीं हैं. ऐसे में हम कह सकते हैं कि गदर 2 एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)