/mayapuri/media/post_banners/cba93bb8a577d1f8e6181461b446efe93752bb9c13ee46bfbb57f9a8cae8934f.png)
Gadar 2: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) आज 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं इस फिल्म को दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉस मिल रहा हैं. इसके साथ- साथ अब खबर आ रही हैं कि गदर 2 के कलाकार र क्रू रविवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी करेंगे.
ये भी पढ़े: Rani Mukerji का साल 2020 में हो गया था मिसकैरेज, एक्ट्रेस ने 5 महीने बाद खो दिया था अपना बच्चा
13 अगस्त 2023 को दिल्ली में होगी गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग
/mayapuri/media/post_attachments/bd765b064340a1b2e731b816916be8aaea9c4be6ace2caeffbdba6d8ac2c3dfc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3f799eb230e376e9f538bac866377b7916c2552ef38aa20eee409fd6178c0600.jpg)
आपको बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' साल 2001 की हिट 'गदर' की सीक्वल है. जिसको लेकर फैंस में एक अलग ही तरह का क्रेज हैं. वहीं अब सुनने में आ रहा है कि सनी देओल भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित करने वाले हैं . मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म के कलाकार और क्रू रविवार, 13 अगस्त 2023 को नई दिल्ली में राष्ट्रपति के लिए एक निजी स्क्रीनिंग की मेजबानी करेंगे. गदर 2 में सनी देओल ने तारा सिंह की अपनी भूमिका को दोहराया है. फिल्म एक बार फिर काफी हद तक देशभक्ति की भावना के इर्द-गिर्द घूमती है. इसलिए, यह स्वतंत्रता दिवस के आसपास एक अच्छे समय पर रिलीज की गई हैं.
ये भी पढ़े: Ishita Dutta और Vatsal Sheth ने अपने बेटे के नाम का किया खुलासा, एक्टर ने शेयर की नामकरण वीडियो
गदर 2 ओर ओएमजी 2 को मिल रहा काफी प्यार
/mayapuri/media/post_attachments/c6c371ac7d5cf6fb85355fbef90400efd6eb8852c4d186eb27cbdefd9bfe42f4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/60b42bafc1594cf40af4772ed98f5aa53fe76612db87583ab1fb10708a9cae72.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bb83e82afd868163544c3da73141673102ce240c91684c4807888c91fcf046a6.png)
/mayapuri/media/post_attachments/7181fd609c68f6868d26b00960857b72f0f589471db966f6aa845cfa41e36bd1.jpg)
गदर 2 की कहानी अपने बेटे को पाकिस्तान से वापस लाने की तारा की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 'क्रश इंडिया' अभियान के दौरान वहां कैद है. उत्कर्ष शर्मा जिन्होंने 'गदर' में भी उनके बच्चे का किरदार निभाया था, सीक्वल में भी उनके किरदार के लिए एक बोर्ड है. फिल्म में मनीष वाधवा ने नेगेटिव भूमिका निभाई है. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित 'गदर 2' आज बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' से भिड़ चुकी है जहां दोनों ही फिल्मों को भरपूर प्यार मिल रहा हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)