Gadar 2 Shooting Completed: Sunny Deol स्टारर Gadar2 की शूटिंग हुई पूरी, ये होगी फिल्म की कहानी

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Gadar 2

Gadar 2 Shooting Completed: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) अभिनीत फिल्म  'गदर 2' (Gadar 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फिल्म से जुड़ी कोई भी ख़बर सामने आते ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगती है.अब फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है कि गदर 2' की फाइनल शूटिंग अब पूरी हो (Gadar 2 Shooting Completed) चुकी है. गदर 2' में सनी देओल और अमीषा पटेल तारा और सकीना के रोल में नजर आएंगे, जबकि उत्कर्ष शर्मा उनके बेटे चरणजीत के रोल में नजर आएंगे. 

फिल्म 'गदर 2' की ये रहेंगी कहानी (Gadar 2 Story)

आपको बता दें कि 'गदर 2' की कहानी 1954 से 1971 के बीच दिखाई जाएगी. इस दौरान 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध को भी दिखाया जाएगा. फिल्म में कई ट्विस्ट और एक्शन सीक्वेंस होंगे. कुछ समय पहले जब 'गदर 2' का टीजर रिलीज हुआ था तो उसमें सनी देओल बैलगाड़ी का पहिया उठाकर हवा में लहराते नजर आ रहे थे. इस बार फिल्म में सनी देओल के बेटे चरणजीत की गर्लफ्रेंड भी होगी. फिल्म में जीत यानी प्रेमिका का रोल सिमरत कौर निभा रही हैं.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'गदर 2' 

आपको बता दें कि सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त 2023 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा कर रहे हैं और यह 2001 में आई फिल्म गदर का सीक्वल है.अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित 'गदर 2' में गौरव चोपड़ा, अनिल जॉर्ज, सिमरत कौर, उत्कर्ष शर्मा और मीर सरवा भी हैं.

#bollywood news #sunny deol #bollywood #ANIL SHARMA #amisha patel #gadar 2 release date #tara singh #film gadar 2 #gadar 2 shooting wraps #gadar 2 shooting complete
Latest Stories