Gadar 2: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया है. वहीं गदर 2 को लेकर नई जानकारी सामने आ रही हैं कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से भी मंजूरी मिल गई है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने हाल ही में फिल्म को यूए सर्टिफिकेट के साथ मंजूरी दे दी है.
ये भी पढ़े: Bigg Boss OTT 2: Manisha Rani को गले लगाने पर बुरी तरह ट्रोल हुए Mahesh Bhatt
गदर 2 में सेंसर बोर्ड ने लगाए 10 कट
आपको बता दें कि सनी देओल की 2 घंटे 50 मिनट लंबी की इस फिल्म में सेंसर बोर्ड ने 10 कट लगाए हैं. वह सीन्स हटा दिया गया है जहां दंगाइयों ने 'हर हर महादेव' के नारे लगाए थे. 'शिव तांडव' छंद को 'अखंड है..वो संग है' से बदल दिया गया. 'बास्टर्ड' शब्द को 'इडियट' से बदल दिया गया है. वहीं रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है कि फिल्म में रक्षा मंत्री का सरनेम गलत तरीके से दर्शाया गया था, जिसे बाद में बोर्ड के आदेश के अनुसार सुधार कर 'रक्षा मंत्री' कर दिया गया. सीबीएफसी, जो पिछले कुछ महीनों से दर्शकों द्वारा फिल्मों के संवादों और दृश्यों को लेकर नाराजगी जता रही है.
ये भी पढ़े: Jawan के सॉन्ग रमैया वस्तावैया में डबल अवतार में नजर आएंगे Shah Rukh Khan
22 साल बाद एक्शन दिखाने को तैयार हैं सनी देओल
आपको बता दें कि सनी देओल लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. 22 साल बाद रिलीज होने वाली 'गदर 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. हालांकि पहले इसकी टक्कर 'ओएमजी 2' से होने वाली थी, लेकिन फिर खबर आई कि इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाई जा रही है.
ये भी पढ़े: Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani: Dharmendra के साथ किसिंग सीन को लेकर Shabana Azmi ने दी प्रतिक्रिया
Gurugram violence: गुरुग्राम में हो रही हिंसा पर Dharmendra और Sonu Sood ने दी प्रतिक्रिया
Nitin Chandrakant Desai Death: मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने की सुसाइड