Advertisment

स्ट्रीट डांसर 3D का 'गर्मी' सॉन्ग हुआ रिलीज, विंटर सीजन में गर्मी बढ़ा रही हैं नोरा

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
स्ट्रीट डांसर 3D का 'गर्मी' सॉन्ग हुआ रिलीज, विंटर सीजन में गर्मी बढ़ा रही हैं नोरा

एक टाइम था जब बॉलीवुड में अगर हेलन का आइटम सॉन्ग हो तो फिल्म हिट की गारंटी मिल जाती थी और अब वही दौर वापस आ गया हैं जी हां एक बार फिर बॉलीवुड फिल्मों में आइटम सॉन्ग और रिमेक सॉन्ग का ट्रेंड चल गया हैं और अब इन गानों की हेलन अगर एक्ट्रेस नोरा फतेही को कहें तो गलत नही होगा जी हां आजकल हर आइटम सॉन्ग और गाने के रिमेक वर्जन में नोरा फतेही नजर आती हैं। और ज्यादातर फिल्में हिट हुई हैं।

Advertisment

अब नोरा का एक और गाना आज रिलीज हो गया है ये गाना 'स्ट्रीट डांसर 3D का' है इस गाने का नाम है 'गर्मी 'जी हां गर्मी इस गाने का जैसा नाम है वैसा ही ये सॉन्ग है। 2 मिनट 40 सेकेंड के इस गाने में नोरा अपने सेक्सी डांस मू्व्स से इस विंटर सीजन में गर्मी बढ़ा रही हैं वही वरुण धवन भी डांस में कुछ कम नही लग रहे हैं। इस गाने को सिंगर नेहा कक्कड़ और बादशाह ने गाया है।

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे काफी पसंद किया जा रहा है और वही 'मुकाबला' सॉन्ग भी रिलीज हुआ था जिसमें वरुण धवन और प्रभूदेवा एक साथ डांस कर रहे हैं। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

आपको बता दें की स्ट्रीट डांसर 3 एबीसीडी 2 का रिमेक है फिल्म में वरुण धवन, श्रद्दा कपूर मुख्य भूमिका है वही प्रभूदेवा नोरा फतेही, अपारशक्ति खुराना, पुनीत पाठक, राघव जुयाल, धर्मेश येलांडे, सलमान यूसूफ मुख्य भूमिका में है। फिल्म क निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं वही फिल्म टी-सीरीज प्रोड्यूस रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट साथ मिलकर कर रही हैं। स्ट्रीट डांसर अगले साल 24 जनवरी 2020 में रिलीज होगी।

और पढ़े:

बिकिनी पहन सेंटा बनी सोनाली सहगल, लोगों ने पूछा ठंड नही लग रही

Advertisment
Latest Stories