/mayapuri/media/post_banners/c9ed5a0efaabef03358a2c866fc448109bed6f93769f46ec5acaad14028ac6ec.png)
Gauri Khan FIR: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' अपार सफलता के बाद फिलहाल 'जवान' की शूटिंग में बिजी हैं.वहीं दूसरी ओर उनके लिए एक बुरी खबर है. शाहरुख की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. गौरी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मामला दर्ज किया गया है. लखनऊ में गौरी खान समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
गौरी खान के खिलाफ दर्ज हुई FIR
/mayapuri/media/post_attachments/9a83ce863d90da4bfbcd05f15dc244cad70e150027de98b52422123f9f7893a6.jpg)
आपको बता दें कि गौरी खान तुलसुयानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड की ब्रांड एंबेसडर हैं. मुंबई के रहने वाले किरीट जसवंत शाह नाम के शख्स ने लखनऊ में इस प्रोजेक्ट में एक फ्लैट खरीदा था. शख्स ने दावा किया है कि 86 लाख रुपये देने के बावजूद उसे अब तक फ्लैट नहीं मिला है. उन्होंने गौरी खान पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए लखनऊ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इस शिकायत के आधार पर गौरी खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस बीच व्यक्ति ने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड के सीएमडी अनिल कुमार तुलस्यानी और निदेशक महेश तुलस्यानी के खिलाफ भी FIR दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि उसने ब्रांड एंबेसडर गौरी खान के विज्ञापन से प्रभावित होकर फ्लैट खरीदा था.
गौरी खान ने बनाई अपनी अलग पहचान
/mayapuri/media/post_attachments/f83199173dd6d268656458c225599342ad4215c73aaec69eb5913325bf9885e8.jpg)
बता दें गौरी खान की अपनी खुद की कंपनी 'गौरी खान डिज़ाइन्स' है और वह बी-टाउन की बेहतरीन इंटीरियर डिज़ाइनर्स में से एक हैं, जिन्होंने कई मशहूर हस्तियों के घरों को सजाया है. SRK की पत्नी होने के बावजूद, गौरी सालों से अपनी अलग जगह बनाने और एक व्यक्तिगत करियर बनाने में सक्षम रही हैं.
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)