घर में हो रहे हैं बोर, इन वेब सीरीज और शॉर्ट मूवीज को देखकर चुटकियों में बीतेगा समय

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
घर में हो रहे हैं बोर, इन वेब सीरीज और शॉर्ट मूवीज को देखकर चुटकियों में बीतेगा समय

लॉकडाउन के कारण घर में हो गए है बंद , परिवार के साथ एन्जॉय करे मार्च में रिलीज़ हुई वेब सीरीज और शॉर्ट मूवीज

कोरोना वायरस ने सभी के कामकाज पर एक बड़ा असर डाला है। ऐसे में क्या आम और क्या खास, हर कोई अपने आप को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहा है। सरकार ने भी जनता के हित में रहकर कई बड़े फैसले लिए है, जैसे मॉल, जिम और सिनेमाघरों आदि का बंद होना और 21 दिन का लॉकडाउन। इसके साथ ही फिल्मों और टीवी शोज के शूट भी कैंसिल कर दिए गए है।ऐसे में हर कोई इन दिनों सारा दिन घर में बैठकर बोर हो रहा है। अगर आप भी इस समय में घर में बैठकर बोर हो रहे है ,तो हम आपको बता रहे है कुछ वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्म्स जो आपके खाली समय को अच्छे से पास कर सकती है, जिन्हें देखकर आप एंटरटेन होंगे।

1.देवी

घर में हो रहे हैं बोर, इन वेब सीरीज और शॉर्ट मूवीज को देखकर चुटकियों में बीतेगा समय

Source - Koimoi

काजोल, श्रुति हसन, नेहा धूपिया, शिवानी रघुवंशी और नीना कुलकर्णी स्टारर शॉर्ट फिल्म देवी 2 मार्च को यूट्यूब पर रिलीज हुई थी। प्रियंका बनर्जी के निर्देशन में बनी यह एक शॉर्ट फिल्म है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि जब नौ अलग-अलग स्वभाव की महिलाएं एक साथ एक घर में रहती है, तो उनके बीच किस तरह के वाद-विवाद जगह लेते हैं? शॉर्ट फिल्म बलात्कार से पीड़ित महिलाओं के इर्द गिर्द घूमती है।

2. गिल्टी

घर में हो रहे हैं बोर, इन वेब सीरीज और शॉर्ट मूवीज को देखकर चुटकियों में बीतेगा समय

Source - Pinterest 

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म गिल्टी में कियारा आडवाणी एक खुले ख्यालात की लड़की का किरदार निभाते नजर आईं थी। फिल्म की कहानी में एक लड़की का बलात्कार हो जाता है, जिसका इल्जाम वह कियारा के प्रेमी पर लगाती है। कॉलेज के इन पक्के दोस्तों की कहानी इसी घटना की छानबीन के आसपास घूमती नजर आती है। फिल्म में कियारा ने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीता।

3. ऑपरेशन परिंदे

घर में हो रहे हैं बोर, इन वेब सीरीज और शॉर्ट मूवीज को देखकर चुटकियों में बीतेगा समय

Source - Koimoi

संजय गढ़वी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 7 मार्च को रिलीज हुई थी। यह फिल्म जेल को तोड़कर छह कैदी फरार हो जाने की सच्ची घटना पर आधारित काल्पनिक कहानी है। हिंदी फिल्मों के अभिनेता अमित साध और राहुल देव इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है।

4. सितारा: लेट गर्ल्स ड्रीम

घर में हो रहे हैं बोर, इन वेब सीरीज और शॉर्ट मूवीज को देखकर चुटकियों में बीतेगा समय

Source - Imdb

दो बार के ऑस्कर पुरस्कार विजेता निर्देशक शरमीन ओबैद चिनॉय के निर्देशन में बनी यह शॉर्ट फिल्म एक 14 साल की लड़की परी की कहानी है। इस एनिमेटेड फिल्म में परी के सपने बहुत बड़े हैं, और वह एक पायलट बनने का ख्वाब देखती है। लेकिन परी की परवरिश एक ऐसे समाज में होती है, जहां उसे सपने देखने और उन्हें साकार करने की अनुमति नहीं है।

5. मेंटलहुड

घर में हो रहे हैं बोर, इन वेब सीरीज और शॉर्ट मूवीज को देखकर चुटकियों में बीतेगा समय

Source - Pinterest

एक लंबे अर्से से एक्टिंग से दूर करिश्मा कपूर ने वेब सीरीज मेंटलहुड से वापसी की है। जी5 ने एकता कपूर के साथ मिलकर इस वेब सीरीज का निर्माण किया है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह से एक मां अपने बच्चों की देखभाल में इस कदर लीन हो जाती है, कि उनका मातृत्व कब पागलपन में बदल जाता है, किसी को पता ही नहीं चलता।

6. स्पेशल ऑप्स

घर में हो रहे हैं बोर, इन वेब सीरीज और शॉर्ट मूवीज को देखकर चुटकियों में बीतेगा समय
वेब सीरीज शॉर्ट मूवीज में नीरज पांडे के निर्देशन में बनी यह सीरीज जासूसों के कारनामों की कहानी है। नीरज पांडे ने शिवम नायर के साथ मिलकर इस सीरीज का निर्देशन और निर्माण किया है। सीरीज की मुख्य भूमिका में कलाकार के के मेनन है। साथ ही टीवी के लोकप्रिय कलाकार करण टैकर भी इस सीरीज में एक अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे है।

7. मस्का

घर में हो रहे हैं बोर, इन वेब सीरीज और शॉर्ट मूवीज को देखकर चुटकियों में बीतेगा समय

Source - Imdb

यह फिल्म भी सपनों की दुनिया की सैर कराती है। इस फिल्म में एक जवान लड़का है, जो फिल्मों का बड़ा कलाकार बनने के सपने देखता है। उसके संघर्ष के समय में ही एक लड़की उसकी जिंदगी में आती है, और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते है। वही लड़की उस सपनों की दुनिया में खोए लड़के को सपने देखने और भ्रम पैदा होने में अंतर बताती है।

8. स्टेट ऑफ सीज : 26/11

घर में हो रहे हैं बोर, इन वेब सीरीज और शॉर्ट मूवीज को देखकर चुटकियों में बीतेगा समय

Source - Iwmbuzz

यह सीरीज जी5 की बहुप्रतीक्षित सीरीजों में से एक है। इसकी कहानी मुंबई में हुए 26/11 हमले के दौरान एनएसजी कमांडो की तरफ से हुई कार्यवाही पर आधारित है। बेहतरीन लेखक संदीप उन्नीथन की लिखी किताब ब्लैक टॉरनेडो से ली गई इस कहानी का निर्माण अभिमन्यु सिंह ने किया है। इस धमाकेदार वेब सीरीज में अर्जन बाजवा, अर्जुन बिजलानी जैसे बेहतरीन कलाकार मुख्य भूमिका में है।

9. काली 2

घर में हो रहे हैं बोर, इन वेब सीरीज और शॉर्ट मूवीज को देखकर चुटकियों में बीतेगा समय

Source - Koimoi

वेब सीरीज शॉर्ट मूवीज में 'काली' का पहला सीजन सिर्फ बंगाली भाषा में ही रिलीज हुआ था। निर्माताओं ने पहले दिन की सफलता को देखकर इसका दूसरा सीजन हिंदी में भी रिलीज करने की घोषणा की है। पहले सीजन की अधूरी कहानी इस सीजन में जारी रहेगी, जिसमें काली अपने बच्चों को बचाती हुई नजर आएगी। पाओली डैम और राहुल बनर्जी के साथ इस नए शो में अभिषेक बनर्जी आदि नए चेहरे शामिल होंगे

10. इंजीनियरिंग गर्ल्स सीजन 2

घर में हो रहे हैं बोर, इन वेब सीरीज और शॉर्ट मूवीज को देखकर चुटकियों में बीतेगा समय

Source - Iwmbuzz

पहला सीजन हिट होने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां मग्गू, साबू और कियारा के साथ इसका दूसरा सीजन वापस आ रहा है। इस सीजन में इन तीनों सहेलियां का रिश्ता अब एक नया मोड़ लेगा। जिसमें यह तीनों अपने-अपने डरावने अनुभवों को साझा करेंगे। साथ ही कैंपस में हो रहे नौकरी के लिए प्लेसमेंट के लिए यह तीनों एक साथ जाएंगे। सीरीज में सेजल कुमार, बरखा सिंह और कृतिका अवस्थी मुख्य भूमिका में है।

और पढ़ेंः ढाई घंटों में चंगुल से निकल पाई थीं रश्मि देसाई…जानें कौन है सूरज जिन पर लगाया है कास्टिंग काउच का आरोप

Latest Stories