/mayapuri/media/post_banners/667b6cd64da068fa47ac3b772a924f82ee0f4792976d64f40f42d959d9cb841e.png)
सोनू निगम हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर हैं. सोनू निगम की आवाज के पूरी दुनियां में बहुत से फैंस हैं. सिंगर सिर्फ हिंदी में ही नही कई औऱ भारतीय भाषाओं में गाने गाते हैं. जैसे कन्नड़, उड़िया, तमिल, असामियां, पंजाबी, बगांली, मराठी.
/mayapuri/media/post_attachments/c67bb67ebda100c6798a73ee08cbba289388500d786e18ae70e21a47cae7a003.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2cae1bb29e99e102257021b89b1779e5ed103aafa33692441f16555676037a41.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/55dab2c5a7d874811a937bc8a80b035b9cabc3e6caa30bec98426af29fc4fa4a.jpg)
सोनू निगम के पिता और मां दोनों ही सिंगिगं स्टेज शो करते थें. सोनू निगम ने मात्र चार साल की उम्र में ही स्टेज पर गाना शुरु कर दिया था. और आगे चलकर वह सिंगर ने बड़े सिंगिंग कॉम्पटिशन में गाना शुरु कर दिया था और देखते ही देखते वह एक प्रोफेशनल सिंगर बन गए.
/mayapuri/media/post_attachments/762f7f0b8231e9199be6986f17de5925ace6f4f88189ef752cb3b128d242498e.jpg)
सोनू निगम नें द अनुपम खेर शो में अपने मुंबई में स्ट्रगल के दिनों की बात बताते हुए कहां कि ‘हम मुंबई के एक अपार्टमेंट में रहते थें मैं झाडू मार रहा हूं पोछा मार रहा हूं खाने की रेसेपी मंम्मी से पूछता था तो खाना बनाता था बर्तन खुद मंजता था. नीचे लड़कियां घूमती थी वो मुझे देखती थी’.
/mayapuri/media/post_attachments/75d1fcb7281bca1989f6832e164cf244b5d02cdce7492eacdc61788c4d9515af.jpg)
आगे चलकर सोनू निगम बताते हैं ‘कि बहर एक दोस्त था जिसकी दुकान थी उसका नाम अजय था तो उसने मुझे कहा की ऐ सोनू एक लड़की आई थी वो पूछ रही थी कि उस घर में वो गुड-लुकिंग सर्वेंट कौन हैं जो बर्तन मंजता रहता है रात को’. इसके साथ सिंगर ने अपने और सिंगिग करियर के बारें में ढ़रो बाते बताई.
/mayapuri/media/post_attachments/fe5d8b8931a9f2239b784a66acc2a0111d94d052fccc2aea859590023221e077.jpg)
सोनू निगम ने साल 2005 भारत के राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम से बेस्ट प्लेबैक सिंगर का नेशनल फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला. इसके बाद सिंगर को साल 2022 पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था जिसको राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने प्रदान किया.
/mayapuri/media/post_attachments/bd1a46fc845b261811308f2a18f7221224516a59a65bdc3dae938de8f4264aa3.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)