/mayapuri/media/post_banners/98441df42e054dc3eb88da7615f91f8f22e1f7513faf7a65070f2acbb62470f3.png)
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित जिनकी एक्टिंग और डांस के साथ खुबसूरती के भी दुनियां भर में लोग दिवानें हैं. माधुरी दीक्षित ने बहुत सी हिट फिल्मों में एक्टिंग कर बॉलीवुड़ में अपनी एक खास जगह बना ली है. माधुरी दीक्षित ने लगभग सभी बडे एक्टरो के साथ फिल्में की हैं जैसे सालमान खान, शाहरुख खान आमीर खान, अक्षय कुमार और भी बहुत से एक्टर शामिल हैं. माधुरी दीक्षित ने हिंदी सिनेमा में अपनी एक्टिंग की शुरुआत साल 1984 में आई फिल्म अबोध से की लेकिन माधुरी दिक्षित को बालीवुड में असली पहचान साल 1988 में आई फिल्म तेजाब से मिली. जिसमें वह एक्टर अनील कपूर के साथ एक्टिंग करती दिखी.
/mayapuri/media/post_attachments/690981307a43340b9a0f363c6db6674faa3669c402291bf9830426fce299e82c.jpg)
माधुरी दीक्षित ने अपनी एक्टिंग और फैंस से जुड़े कई किस्से कपिल शर्मा शो में शेयर किए जिसमें एक्ट्रेस ने एक ऐसी बात बताई जिसको जानकर आपको भी बहुत मज़ा आने वाला हैं. आइए जानते हैं कि आखिर माधुरी दीक्षित को क्यों अपनी ही फिल्म छुपकर देखनी पड़ी.
/mayapuri/media/post_attachments/5a2a1b509850a34007ee738dfce466acde9991c5552852112185138841dcdb11.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/21f897998b76aedbcd84371d182aa9376ede2271a8bd0b00b99022e5f6fcf883.jpg)
माधुरी को ये किस्सा को सुनाते हुए काफी हंसी भी आ रही थी. आगे चलकर वह बताती हैं कि सिक्के गिर रहें थे तो हम भाग गए वहां से मुझे लगा की हमे किसी नें नही देखा लेकिन थोड़ी देर में ही किसी ने मुझे देखकर कहा कि देखो माधुरी मुझे लगा पकड़े गए अब तो लेकिन हम भाग गए वहां से.
/mayapuri/media/post_attachments/c35ac32fe318f7ab0d3d2724edaa3b06cc9cc2b286a9535b2f72be7af2dc3845.jpg)
अपने ओटीटी डेब्यू प्रोजेक्ट 'द फेम गेम' की भारी सफलता के बाद, माधुरी दीक्षित ने साल 2022 में आनंद तिवारी की फिल्म 'माजा मां' में एक्टिंग कर फिर से फैंस को आपना दिवाना बना लिया. इस फिल्म में वह गजराज राव, बरखा सिंह और ऋत्विक भौमिक के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आई.
/mayapuri/media/post_attachments/326e103e0fc5c0d2080075ca1aa79db7032a7c77115e543a59fdf1efd2ca49a2.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)