Advertisment

'गुड न्यूज' के सेकेंड ट्रेलर में दोगुना मस्ती करते दिखे स्टार्स

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
'गुड न्यूज' के सेकेंड ट्रेलर में दोगुना मस्ती करते दिखे स्टार्स

बॉलीवुड में सेकेंड ट्रेलर रिलीज करने का ट्रेंड सा बन गया हाल ही में अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' का सेकेंड ट्रेलर रिलीज हुआ था वही इससे पहले भी कई फिल्मों के सेकेंड ट्रेलर रिलीज हुए ताकि लोगों का इंटरेस्ट फिल्म में बना रहे इसी के चलते अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी स्टारर 'गुड नयूज' के मेकर्स ने भी आज फिल्म का दूसरा ट्रेलर  रिलीज कर दिया है।

Advertisment

इस ट्रेलर को धर्मा प्रोडक्शन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। रिलीज हुआ यह ट्रेलर भी पहले की तरह  ही मजेदार है पहले ट्रेलर में दिखाया गया था की कैसे अस्पताल में दोनों कपल्स का सरनेम बत्रा होने की वजह से स्पर्म मिक्स अप हो जाते हैं. करीना में दिलजीत का और कियारा में अक्षय का स्पर्म ट्रांसफर हो जाता है. स्पर्म मिक्स अप से हुए बवाल से कहानी में कई ट्विस्ट आते हैं. अब इन ट्विस्ट  से आगे क्या होता है ये आपको सेकेंड ट्रेलर में बड़े ही मजेदार तरीके से दिखाया गया है हालांकि फिल्म का क्लाइमैक्स क्या होगा यह आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। यानि आपको इस क्रिसमस निराश नही होना पड़ेगा

बता दें की गुड न्यूज को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है, राज इससे पहले कई फिल्मों में असिस्टेंट रह चुके हैं। वही इस फिल्म को हीरू यशजौहर, अरुणा भाटिया, करण जौहर अपूर्व मेहता और शशांक मेहता ने  को प्रोड्यूस किया है। फिल्म 27 दिसंबर 2020 में रिलीज होगी।

Advertisment
Latest Stories