गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाबी में किया ट्वीट
| 20-01-2021 4:30 AM No Views

सर्वप्रथम आप सबको गुरु गोबिंद जी के प्रकाश पर्व की बहुत बहुत बधाई हो। आज प्रकाश पर्व के मौके पर भारत के प्रधान मंत्री ने भी गुरुजी को याद करते हुए अपने ट्वीटर और वेबसाइट के द्वारा सबको बधाई दी व गुरु जी को नमन किया।?s=20
इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरु गोबिंद सिंह जी की शान में कह रहे हैं कि 'श्री गुरु गोबिंद सिंह दे प्रकाशपूरब दे पवित्र मौके ते मैं ऊना नूं नमन करदा हां, यानी गुरु जी के प्रकाश पर्व पर वो उन्हें नमन करते हैं। उनका जीवन एक न्यायपूर्ण और समावेशी समाज निर्माण की गाथा है। वह हमें अपने सिद्धांतों पर रहना सिखाते हैं। हम उनके साहस और उनकी कुर्बानियों को भी याद करते हैं।