Advertisment

गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाबी में किया ट्वीट

author-image
By Siddharth Arora 'Sahar'
गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाबी में किया ट्वीट
New Update

सर्वप्रथम आप सबको गुरु गोबिंद जी के प्रकाश पर्व की बहुत बहुत बधाई हो। आज प्रकाश पर्व के मौके पर भारत के प्रधान मंत्री ने भी गुरुजी को याद करते हुए अपने ट्वीटर और वेबसाइट के द्वारा सबको बधाई दी व गुरु जी को नमन किया।

?s=20

इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरु गोबिंद सिंह जी की शान में कह रहे हैं कि 'श्री गुरु गोबिंद सिंह दे प्रकाशपूरब दे पवित्र मौके ते मैं ऊना नूं नमन करदा हां, यानी गुरु जी के प्रकाश पर्व पर वो उन्हें नमन करते हैं। उनका जीवन एक न्यायपूर्ण और समावेशी समाज निर्माण की गाथा है। वह हमें अपने सिद्धांतों पर रहना सिखाते हैं। हम उनके साहस और उनकी कुर्बानियों को भी याद करते हैं।

गुरु गोबिंद सिंह जी के बारे में अच्छे से जानना है तो देखें ये फिल्म

चार साहिबज़ादे 2014 की वो फिल्म है जो गुरुजी के चार बालक, अजीत सिंह, जुझार सिंह, ज़ोरावर सिंह और फ़तेह सिंह के मुग़लों के खिलाफ बहादुरी से डटने, लड़ने और बिना किसी डर-भय के कुर्बान होने की कहानी बयान करती है। ये फिल्म एनिमेटेड है यानी ग्राफ़िक्स के द्वारा बनी है लेकिन फिर भी ये आपके मन मस्तिष्क को झकझोर देने के लिए काफी है।

आप सबको एक बार फिर गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशपर्व की बहुत बहुत बधाई हो।  -

'>सिद्धार्थ अरोड़ा 'सहर'

#Narendra Modi #guru gobind singh #Char sahibzaade #Eros Now
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe