Happy Birthday Katrina Kaif : क्या पता हैं आपको कैटरीना कैफ का असली नाम , मलयालम फिल्मों में भी किया था काम
अपने क्यूट लुक्स और खूबसूरती से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आज अपना 37वां जन्मदिन (Happy Birthday Katrina Kaif) मना रही हैं। साल 2003 में फिल्म 'बूम' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं कैटरीना कैफ आज बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हैं। कैटरीना कैफ को फिल्म इंडस्ट्री में आए लगभग 17 साल हो चुके है और इस दौरान उन्होंने शाहरुख, सलमान और आमिर खान सहित ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार जैसे कई बड़े फिल्म स्टार के साथ काम किया है। आज कैटरीना के जन्मदिन (Happy Birthday Katrina Kaif) पर आपको बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें...
16 जुलाई 1983 को हांगकांग में जन्मी कैटरीना कैफ के कुल सात भाई बहन हैं, जिनमें वो चौथे नंबर की हैं। कैट ने 14 वर्ष की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की। कैटरीना को साल 2003 में डायरेक्टर कायजाद गुस्ताद ने एक फैशन शो में देखा था। इसी शो के बाद से फिल्म 'बूम' में उन्हें अमिताभ बच्चन के अपोजिट कास्ट किया गया था ,जो बुरी तरह फ्लॉप रही।
Source - Dna
उनकी पहली फिल्म 'बूम' के फ्लॉप होने के बाद फिल्म की प्रोड्यूसर आएशा श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया था कि कैट अपने नाम को लेकर झूठ बोल रही हैं। बतौर आएशा, 'उनका असली नाम कैटरीना टरकोटे था। हम उन्हें ऐसा नाम देना चाहते थे जिससे भारतीयता झलके। इसलिए हमनें उन्हें कटरीना टरकोटे से कटरीना कैफ बना दिया।'
कैटरीना कैफ ने फिल्मी करियर की शुरुआत में कई मलयालम फिल्मों में काम किया था। साउथ की फिल्मों की लिस्ट में 2004 में मल्लीस्वरी और 2005 में अलारी पेडगु जैसी फिल्में शामिल हैं। 'सरकार' फिल्म के बाद सलमान की नजर कैटरीना पर पड़ी। सलमान उस वक्त डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' कर रहे थे और उन्हें इसके लिए एक नई हीरोइन की तलाश थी। इस फिल्म में कैटरीना लीड हीरोइन तो नहीं, लेकिन लीड से कम भी नहीं थी। फिल्म बड़े पर्दे पर सुपरहिट रही। इसके बाद फिर कैट ने कभी मुड़कर नहीं देखा।
Source - Vogue
फिल्मी करियर के अलावा कैटरीना अफेयर्स को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। कहा जाता रहा है कि कैटरीना की सफलता के पीछे सलमान का हाथ है। दोनों ने फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' के बाद डेट भी किया था। दोनों का रिश्ता हंसी-खुशी चल रहा था लेकिन 2009 में उनके ब्रेकअप की खबरें आने लगीं। सलमान के अलावा कैटरीना का नाम रणबीर कपूर के साथ भी जुड़ा।
कैटरीना कैफ ने अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है जिसमें 'हमको दीवाना कर गए , नमस्ते लंदन ,वेलकम, सिंह इज किंग, दे दना दन, तीस मार खान , पार्टनर, रेस, अजब प्रेम की गजब कहानी, एक था टाइगर और भारत आदि प्रमुख हैं।
ये भी पढ़ें- जान्ह्वी कपूर की गुंजन सक्सेना इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज, फाइनल हुई डेट