Happy Birthday : रतना पाठक शाह को मिली मिथुन चक्रवर्ती के साथ सक्सेस By Sarita Sharma 18 Mar 2023 | एडिट 18 Mar 2023 06:12 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर रतना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) फिल्मी जगत की जानी-मानी हस्ती में से एक है. एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्मों के साथ –साथ थिएटर और टीवी जगत में भी अपनी बेहतरीन अदकारी के लिए जानी जाती हैं. रतना पाठक का जन्म 18 मार्च 1963 को मुंबई के एक गुजारती हिंदू परिवार में हुआ था. एक्ट्रेस के पिता का नाम बलदेव पाठक और मां का नाम दिना पाठक हैं. जो कि एक हिंदी फिल्मी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ गुजराती थिएटर आर्टिस्ट भी है. रतना पाठक की बहन सुप्रिया पाठक जो कि हिंदी फिल्मी की एक उम्दा एक्ट्रेस हैं. रतना पाठक का फिल्मी करियर रतना पाठक ने अपने करियर की शुरुआत साल 1980 में एक टीवी सीरियल ‘इधर उधर’ से की. इसी के साथ एक्ट्रर्स ने साल 1983 में आई फिल्म ‘मंदी’ में ‘मालती देवी’ के रोल से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. एक्ट्रेस को साल 2004-2006 के बीच चलाने वाले टीवी सीरियल ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ से काफी फेमस हो गयी थी. यही नही साल 2005 में रतना पाठक ने सीरियल सारभाई वर्सेस सारभाई के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड हासिल किया. रतना पाठक का व्यक्तिगत जीवन रतना पाठक ने साल 1983 में एक्टर नसीरुद्दीन शाह से शादी कर ली थी. एक्ट्रेस दो बेटो की मां हैं जिनका नाम हैं इमाद शाह और विहान शाह.नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) की पहली पत्नी से उनके पास एक बेटी भी है जिसका नाम हिबा शाह है. #Ham do Hamare do #about Supriya Pathak #NasiruddinShah #Ratna Pathak Saha #Actor Pankaj Kapoor हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article