Real Story : ये मेरी दुनिया हैं मैं इसका राजा हूं- Paresh Rawal By Sarita Sharma 17 Mar 2023 | एडिट 17 Mar 2023 16:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर परेश रावल (Paresh Rawal) फिल्मी दुनिया के एक बेहतरीन एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. साल 2014 में उन्हें पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा साल 1994 में नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिला चुका हैं. परेश रावल नें कॉमेडी एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड भी अपने नाम कर लिया हैं. परेश रावल ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1984 में आई फिल्म ‘होली’ में सपोर्टिंग एक्टर के रोल से की थी. लेकिन एक्टर को अपनी असली पहचान साल 1986 में आई फिल्म ‘नाम’ से मिली. आगे चलकर परेश रावल ने 1980 से 1990 के दशक के बीच लगभग 100 से ज्यादा फिल्मों में विलेन के रोल करते नज़र आए. जिसमें ‘किंग अंकल’, ‘राम लखन’, ‘दौड़’, ‘बाजी’ और बहुत सी फिल्में शामिल हैं. साल 2000 में आई फिल्म ‘हेरा फेरी’ से एक्टर के कॉमेडी अंदाज को काफी पसंद किया गया. यही नही इसके बाद परेश रावल ने कई बेहतरीन कॉमेडी फिल्में की. साथ ही साल 2012 में आई फिल्म ‘ओ माय गॉड’ में उनके ‘कांजिलाल मेहता’ के रोल ने फैंस के दिलों में कभी न मिटने वाली छवि बना दी. आगे परेश रावल ने राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ में ‘सुनिल दत्त’ का रोल निभाया. फिल्म संजय दत्त की बायोपिक पर बेस्ड थी. इस फिल्म के लिए भी एक्टर काफी फैमस हुए. परेश रावल के लिए ये कहा जाता है कि वह फिल्मों में जो भी रोल निभाते हैं उसमे एक नई जान डाल देते हैं. परेश रावल आगे थिएटर और फिल्मी पर्दे पर एक्टिंग के बीच के अंतर को लेकर अपने विचार रखे उनका ये मानना है कि जो थिएटर में हम तीन घंटे तक अपनी मर्जी से काम कर सकते है लेकिन फिल्मों में हमें डायरेक्टर के हिसाब से काम करना होता हैं. साल 2023 में फिल्म शहजादा में एक्टिंग करने के बाद अब वह राज शांडिल्य (Raaj Shaandilyaa) की 'फिल्म ड्रिम गर्ल 2' में नज़र आने वाले हैं. जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना, अन्नया पांडे, राजपाल यादव भी साथ काम करते दिखेंगे. #Rajpal Yadav #Paresh Rawal #actor Anupam Kher #The Anupam kher #ayaushman khurrana #Ananya Pandya हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article