Hareesh Pengan Death: मलयालम एक्टर हरीश पेंगन का 49 साल की उम्र में हुआ निधन

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Hareesh Pengan

Hareesh Pengan Death: मलयालम एक्टर हरीश पेंगन (Hareesh Pengan) का मंगलवार, 30 मई 2023 को यहां एक निजी अस्पताल में निधन (Hareesh Pengan passes away) हो गया.वहीं हरीश पेंगन काफी समय से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे.हरीश पेंगन के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर हैं. 

हरीश पेंगन लिवर बीमारी से थे पीड़ित (Hareesh Pengan Died)

आपको बता दें कि हरीश पेंगन का काफी समय से लिवर संबधी बीमारियों का इलाज चल रहा था. उन्हें पिछले महीने पेट में दर्द होने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें  लिवर ट्रांसप्लांट का सुझाव दिया था. वहीं हरीश पेंगन की जुड़वां बहन डोनर बनने के लिए तैयार हो गईं, लेकिन चूंकि उनके पास इसके लिए 30 लाख रुपये नहीं थे, इसलिए एक्टर के दोस्तों ने फंड जुटाना शुरू कर दिया.हालांकि, पेंगन की हालत बिगड़ती गई और दोपहर 3.25 बजे उनका निधन हो गया.

इन फिल्मों में हरीश पेंगन ने किया काम

हरीश पेंगन को 'महेशिंते प्रथिकारम', 'शेफीककिंते संतोषम', 'हनी बी 2.5', 'वेल्लारीपट्टनम', 'जाने मन', 'जया जया जया जया हे', 'प्रियं ओट्टाथिलानु', 'जो और जो' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

Latest Stories