/mayapuri/media/post_banners/83f0adf46b3064ffb8f2738d30d24a4a530c8a1ad80e88aa8ed779bde9c662d8.png)
Holi 2025 Bollywood Songs
Holi 2025 Bollywood Songs: पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जाता है और लोग इस त्योहार को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं. वहीं दूसरी ओर होली के मौके पर बॉलीवुड गानों की जबरदस्त डिमांड रहती है. होली की पार्टियां बॉलीवुड गानों के बिना फीकी सी लगती हैं। ऐसे में आज हम आपको लिए लेकर आए है बॉलीवुड के उन गानों की लिस्ट जिसको सुनकर आप अपनी होली को और भी ज्यादा शानदार बना सकते हैं.नीचे देखिए होली के बेस्ट सॉन्ग (Holi Best Songs) की लिस्ट.
1. होली आई रे कन्हाई होली, 1957
होली का जोश बढ़ते ही वातावरण में एक सॉन्ग ही गूंजने लगता है "होली आई रे कन्हाई होली" (Holi Aayi Re Kanhai) यह सॉन्ग 1957 में रिलीज हुई क्लासिक फिल्म मदर इंडिया का है.
2. आज ना छोड़ेंगे, 1971
राजेश खन्ना, आशा पारेख अभिनीत 1971 का कटी पतंग का सॉन्ग 'आज ना छोड़ेंगे' (Aaj Na Chhodenge) एक सुपरहिट सॉन्ग है जिसे होली के दौरान लोग आज भी पसंद करते हैं.
3. होली के दिन दिन खिल जाते हैं, 1975
अब तक की सबसे महान 1975 में रिलीज़ हुई फिल्म 'शोले' का सॉन्ग 'होली के दिन दिन खिल जाते हैं' आजतक का सुपरहिट सॉन्ग हैं. वहीं इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र नजर आएं थे. यहीं नहीं होली इस सॉन्ग के बिना अधूरी-अधूरी सी लगती हैं.
4. रंग बरसे, 1981
साल 1981 में रिलीज हुई यशराज की फिल्म 'सिलसिला अपने समय की हिट मूवी थी. वहीं अमिताभ बच्चन द्वारा गाया गया सॉन्ग 'रंग बरसे' (Rang Barse) भी सुपरहिट रहा. अभी भी होली पार्टियों में एक पसंदीदा गीत है.
5. सात रंग में खेल रही है, 1985
'सात रंग में खेल रही है' (Saat Rang Mein Khel Rahi Hain) सॉन्ग 1985 में रिलीज हुई फिल्म 'आखिर क्यों' का सॉन्ग हैं. इस गाने की धुन और बोल को लोग आज भी पसंद करते हैं।
6. अंग से अंग लगाना,1993
साल 1993 में आई फिल्म 'डर' का गाना 'आंग से अंग लगाना सजन हमें ऐसे रंग लगाना' (Ang Se Ang Lagana) किसे याद नहीं होगा. फिल्म में शाहरुख के नेगेटिव रोल को आज भी याद किया जाता है.
7. होली खेलें रघुवीरा, 2003
साल 2003 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी पर बनी फिल्म 'बागबान' का गाना 'होली खेलें रघुवीरा' (Hori Khele Raghuveera) उनमें से एक है, जिसके बोल डीजे पर जरूर सुनाई देते हैं. इसे खूब पसंद किया जाता है.
8. डू मी अ फेवर, लेट्स प्ले होली, 2005
साल 2005 में आई अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी को फिल्म 'वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम' में काफी पसंद किया गया था, इसके गाने 'डू मी अ फेवर, लेट्स प्ले होली' (Do Me A Favour Lets Play Holi) को भी काफी पसंद किया गया था. होली के सेलिब्रेशन में ये गाना खूब सुना जाता है.
9. बलम पिचकारी, 2013
साल 2013 में रिलीज़ हुई 'ये जवानी है दीवानी' का यह गाना 'बलम पिचकारी' (Balam Pichkari) होली के गानों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. गाने में फिल्म के मुख्य कलाकार के तौर पर दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर नजर आएं. वहीं होली के दिन इस गाने पर लोगों को जरुर डांस करते हुए देखा जाता हैं.
10. बद्रीनाथ की दुल्हनिया, 2014
वरुण धवन और आलिया भट्ट की 2014 में आई फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का टाइटल सॉन्ग 'बद्री की दुल्हनिया' हर बच्चे की जुबान पर रहता है। होली के माहौल को और भी रंगीन बनाने के लिए ये गाना बिल्कुल फिट बैठता है तो इस होली आप भी इसे अपनी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल करें.
11. जय जय शिवशंकर (Jai Jai Shivshankar)
साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म 'आपकी कसम' के सुपरहिट गाने 'जय जय शिव शंकर' के बिना होली का त्योहार अधूरा लगता हैं. इस गाने को किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी थी.यह सॉन्ग अभी भी होली पार्टियों में एक पसंदीदा सॉन्ग है.
Read More
धर्म और आस्था में लीन हुई Katrina Kaif, Mahakumbh के बाद फिर पहुंचीं तीर्थ स्थल , वायरल हुआ वीडियो
'Ashram 3' के रेप सीन से पहले पम्मी ने किया कुछ ऐसा, Bobby Deol हो गए थे नाराज
इंटीमेट सीन से दूरी पर बोलीं Kareena Kapoor Khan, आखिर क्यों नहीं करती ऑनस्क्रीन रोमांस?