/mayapuri/media/media_files/2025/03/13/L7J7izliWiA2bkicOUaS.jpg)
ताजा खबर: बॉबी देओल (Bobby Deol) 'एनिमल' (Animal) और 'कांगुआ' (Kanguva) समेत बड़ी भारतीय फिल्मों में विलेन बनकर धूम मचा रहे हैं, लेकिन वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी राज कर रहे हैं. 'आश्रम-3' (Ashram 3) से सालों बाद एक्टिंग में दमदार वापसी करने वाले 90 के दशक के मशहूर एक्टर प्रकाश झा इस वेब सीरीज (Prakash Jha Web Series) के बाद फैंस के लिए 'बाबा निराला' (Baba Nirala) बन गए हैं. 'आश्रम' में अपने किरदार के लिए उन्हें फैंस का अपार प्यार मिला. यही वजह है कि 'आश्रम' के पहले और दूसरे पार्ट ही नहीं, बल्कि तीनों पार्ट को दर्शकों का अपार प्यार मिला है.
तीनों पार्ट में पम्मी पहलवान और बाबा निराला के किरदारों को खूब पसंद किया गया. हाल ही में खास बातचीत में 'आश्रम' सीरीज (Ashram Series) में पम्मी पहलवान का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने शूटिंग के दौरान का एक वाकया शेयर किया. उन्होंने बताया कि जब वह बॉबी देओल के साथ रेप सीन शूट कर रही थीं, तो उससे पहले एक्ट्रेस ने एक गलती कर दी थी, जिससे एक्टर काफी नाराज हो गए थे.
'आश्रम 3' के रेप सीन से पहले पम्मी ने की थी ये गलती
हाल ही में अदिति पोहनकर ने एक बातचीत में 'आश्रम' सीरीज की शूटिंग के दौरान अपने और बॉबी देओल (Bobby Deol) के समीकरण के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि शुरुआती 4-5 दिनों तक उन्हें एक्टर से जुड़ने में थोड़ी झिझक महसूस हुई, लेकिन जब उन्होंने उनसे बात की तो उन्हें ऐसा लगा जैसे वो बॉबी देओल को सालों से जानती हैं. इसी बीच जब उनसे आश्रम 3 की शूटिंग के दौरान पर्दे के पीछे के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस को एक सीन याद आ गया.
उन्हें वो सीन याद आया जिसमें बाबा निराला अपनी अनुयायी पम्मी पहलवान का रेप करने की कोशिश करता है. अदिति ने कहा, "अभी मुझे एक सीन याद आ रहा है. तीसरे सीजन के पहले भाग में मैं बॉबी सर से पहली बार मिली थी और उस दिन हमें जो सीन शूट करना था, वह काफी इंटेंस था, जिसमें वह पम्मी का रेप करते हैं. उसे इस बारे में पता है, लेकिन उसके माता-पिता को नहीं पता, क्योंकि उसके पिता मरणासन्न हालत में हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि उनके साथ इस सीन की रिहर्सल कैसे करूं, क्योंकि हम पहले कभी मिले नहीं थे. इसलिए मैं उन्हें (बाबा निराला) ऐसे देखने लगी और ऐसे ही रिएक्ट करने लगी."
किया था नज़रंदाज़
उस घटना के बारे मेंत करते हुए अदिति ने आगे कहा, "वह बात इतनी बढ़ गई कि उन्हें वाकई लगने लगा कि मैं उन्हें बुरी नजर से देख रही हूं. शुरुआत में उन्होंने मुझे तीन-चार दिन तक नजरअंदाज किया, लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों हो रहा है. आखिरकार मैं उनके पास गई और पूछा, सर, क्या हुआ? क्या मैंने कोई गलती की है, जिसकी वजह से आप मुझसे नाराज हैं?पम्मी पहलवान (Pammi Pahalwan Series Ashram) के बयान पर जवाब देते हुए बॉबी देओल ने कहा, "हां, आप मुझे ऐसे क्यों देख रहे थे. मैंने क्या किया? उस दिन तुम्हारे साथ क्या हुआ था". अदिति ने कहा कि मैं उसकी ये बात सुनकर चौंक गई थी. मैंने उसे समझाया कि मैं बस रिहर्सल कर रही थी. ये एक गलतफहमी थी, जो सुलझ गई. बता दें कि जब आश्रम 3 का तीसरा पार्ट आया था तो उसे काफी पसंद किया गया था, लेकिन इसके तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी.
Read More
इंटीमेट सीन से दूरी पर बोलीं Kareena Kapoor Khan, आखिर क्यों नहीं करती ऑनस्क्रीन रोमांस?
Madhuri Dixit Siblings: मिलिए माधुरी दीक्षित के भाई-बहनों से, जो उनकी तरह ही हैं खूबसूरत
Holi 2025: शादी के बाद पहली बार ससुराल में होली मनाएंगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस