/mayapuri/media/post_banners/604ddb0e7139816f68a42d0310c9506ce37c8c9fa41046bd7e94db20e0b4d75a.jpg)
देशी गर्ल जल्द ही हॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली हैं. फिल्म 'वी कैन बी हीरोज' में प्रियंका चोपड़ा जल्द ही दिखाई देंगी.
/mayapuri/media/post_attachments/5d490262f96f15d00e2a456fe481357e643e450132db213ff9af2e00ae5fdd91.jpg)
इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. इसमें प्रियंका व्हाइट ड्रेस और शॉर्ट हेयर में दिखाई दे रही हैं.बता दे कि यह फिल्म 2021 में रिलीज की जाएगी. और इसे डिजिटल प्लैटफॉर्म पर भी स्ट्रीम किया जाएगा.
/mayapuri/media/post_attachments/1203f3eea67a91d6764b13afdb590ce01a3c2ec9087c83e0aa10535690cd8fa9.jpg)
प्रियंका 'वी कैन बी हीरोज' फिल्म में काम कर रही है. रॉबर्ट रोड्रिगेज इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/789a1a00b37c2d823897b3af04fe10713c05604332f9ccc8d1c1c9ddf85b6a82.jpg)
प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है. उन्होंने इस फिल्म का लुक शेयर करते हुए लिखा है-'आखिरकार यह आ गया है. वी कैन बी हीरोज का फर्स्ट लुक जारी कर रही हूं. इसे रॉबर्ट रोड्रिगेज डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल नेटफ्लिक्स पर रीलिज की जाएगी.
View this post on Instagram
प्रियंका ने आगे लिखा है कि एक बच्चों के लिए क्लासिक फिल्म. रॉबर्ट ने इस तरह की फिल्में बनाई हैं. प्रियंका चोपड़ा के अलावा इस फिल्म क्रिस्चियन स्लेटर, पेड्रो पास्कल, याया गोसेलिन और अन्य स्टार्स नजर आएंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/9edba11197126c43e3007a6308d03dcec0dfa19977d816eeb46182f67552fdc2.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)