Shahid Kapoor कैसे रखते हैं अपने बच्चों को नेगेटिव एनर्जी से दूर By Sarita Sharma 17 Apr 2023 | एडिट 17 Apr 2023 06:59 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) एक टैलेंटेड एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. शाहिद जितने अच्छे एक्टर हैं उतने ही अच्छे पिता भी हैं. वह हमेशा अपने दोनों बच्चों को अच्छी सीख देने की कोशिश में लगे रहते हैं. शाहिद अपने बच्चों और काम दोनों को ही बराबर अहमियत देते हैं. शाहिद ने अपने फिल्मीं करियर की शुरुआत सुभाष घई (Subhash Ghai) की फिल्म ‘ताल’ (Taal) में बेकग्राउड डांसर के तौर पर की थी. आगे चलकर साल 2003 में आई फिल्म ‘इश्क-विश्क’ (Ishq Vishk) से शाहिद कपूर को फैंस जानने लगे थे. इसके बाद साल 2006 में आई सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya)की फिल्म ‘विवाह’ (Vivah) से शाहिद को बॉलीवुड में बड़े स्टार्स के बीच ला दिया. हिट फिल्मों का ये सिलसिला फिल्म ‘जब वी मेट’ (Jab We Met) तक चलाता रहा. आगे चलकर शाहिद ने कुछ नई तरह के रोल करते नज़र आए. शाहिद की ये इमेज़ उनकी पिछली फिल्म की इमेज से काफी अलग थी. अपनी शुरुआती फिल्मों में शाहिद एक सॉफ्त चॉकलेट बॉय के रुप में दिखाई देते थें. साल 2009 में आई फिल्म ‘कमीने’ (Kaminey) में वह डबल रोल निभाते दिखे. इस फिल्मों को फैंस के बीच काफी पंसद किया गया. इसके बाद साल 2014 में आई क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘हैदर’ (Haider) में शाहिद कपूर ने फिर से फैंस को एक रुप दिखाया. फिल्म हैदर को भी फैंस की बीच काफी प्रसिद्धि मिली. साल 2016 में आई अभिषेक चौबे (Abhishek Chaubey) की फिल्म उड़ता पंजाब (Udta Punjab) में ड्रग्स लेने वाले सिंगर का रोल निभाया. इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर को ‘फिल्मफेयर क्रिटिक्स’ के ‘बेस्ट एक्टर अवार्ड’ से नवाज़ गया. साल 2018 में आई फिल्म ‘पद्मावत’ (Padmaavat) जो की सबसे उनकी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म रही. आगे चलकर साल 2019 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए. और अब भी शाहिद फिल्मों में हर बार एक अलग रुप में आकर फैंस को अपना दिवाना बनाते जा रहें हैं. शाहिद एक जितने अच्छे रोल फिल्मों में करते हैं. उतने ही वह अपने बच्चों के लिए भी सिंसियर हैं उनका मानना हैं की फिल्मों में किए गए रोल का उनके नीज जीवन और बच्चों पर किसी तरह का नेगेटिव इफेक्ट नही होना चाहिए. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में जब कपिल शर्मा ने शाहिद से पूछा ऐसा सुना है कि आप शूटिंग के बाद घर आकर दो घंटे तक नहाते हैं. इसपर शाहीद कपूर बताते हैं ‘’कि इससे पहले मैंन एक और फिल्म की थी, जिसमें केरेक्टर ऐसा था ‘उड़ता पंजाब’ (Udta Punjab) तब मेरी शादी नही हुई थी मैं सिंगल था. तो कोई परेशानी नही होती थी. मैं अपने केरेक्टर में रह सकता था. लेकिन जब मेने ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) की तो मेरी शादी हो चुकी थी, मेरे दो बच्चें थें और मैं नही चाहता था की इस केरेक्टर की कोई भी ऐसी नेगेटिव एनर्जी घर तक पहुंचे. बच्चों तक पहुंचे या उनको अफेक्ट करे’’. हाल ही में शाहिद क्राइम ड्राम फिल्म ‘फर्ज़ीं’ (Farzi) में नज़र आए थे. इस फिल्म में शाहिद ने एक ऐसे कलाकार की भूमिका निभाई जो की अपने काम से निराश होकर नकली नोट बनाने का फैसला करता हैं. ओटीटी प्लेटफार्म पर ये सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन स्ट्रीमिंग सीरीज में से एक बनी. इस साल शाहिद एक बार फिर से अली अब्बास ज़फ़र (Ali Abbas Zafar) की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ (Bloody Daddy) में नज़र आने वाले हैं. फिल्म साल 2011 में आई ‘स्लीपलेस नाइट’ की रीमेक हैं. शाहिद कपूर के साथ इस फिल्म में कृति सैनॉन (Kriti Sanon) भी लीड रोल में नज़र आने वाली हैं. #Kriti Senon #Shahid Kapoor #Mrunal Thakur #Kabir Singh #Supriya Pathak #Neelima Azeem #Arjun Reddy #Jab we met #Vivah #Meera Rajput Kapoor #Actor Pankaj Kapoor #Haidar #Blody Daddy #Amrit Rao #Jursy हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article