/mayapuri/media/post_banners/e46d92082641b59695be8c6879cf718abd02527e288fbd4f11c1c45b178f5880.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) इन दिनों फिल्म ‘कैनेडी’ (Kennedy) को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में सनी लियोनी की फिल्म को चुने जाने से वह काफी खुश हैं. फिल्म कैनेडी के डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी सनी लियोनी के काम से बहुत इप्रेस हुए हैं. अनुराग कश्यप की फिल्म कैनेड़ी में सनी लियोनी के साथ राहुल भट्ट (Rahul Bhat) भी मुख्य भूमिका में हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/35131a09a5ba3bca25c1d278e745aee180d4b21b9ae1ba2fa28ffb5c499ab027.jpg)
सनी लियोनी एक इंडियन-कैनेडियन एक्ट्रेस होने के साथ वह एक मॉडल और बिजनेसवुमेन भी है. सनी लियोनी ने इंडिया आने के बाद ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) रियलिटी शो का हिस्सा बनी और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की फिल्म ‘जिस्म 2’ (Jism 2) में एक्टिंग करने के बाद काफी चर्चा में रहीं. जिसके बाद लोगों ने उन्हें लेकर एक अलग ही प्रकार का नजरिया बना लिया.
सनी लियोनी के लिए लोगो का नज़रिया सिर्फ एक पार्न एक्टर के रुप में ही रहा हांलाकि सनी लियोनी ने हिन्दी फिल्मों में कुछ हटकर भी किरदार किए. साथ ही सनी लियोनी ने हिंदी फिल्मों में आइटम नंबर से भी काफी फेमस हुई.
/mayapuri/media/post_attachments/ca77e268f9177c08d3acc19d187e97737c532ee98c4f0a8429c3ddb0bfc5f15f.jpg)
कान्स में हुआ सनी लियोनी का डेब्यू
सनी लियोनी कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने का मौका पहली बार मिला. उन्हें ये मौका अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म ‘कैनेड़ी’ के चलते मिला. इस फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर किया गया. इसी के साथ कान्स में सनी लियोनी का लुक सामनें आया जिसमें वह बेहद खूबसूरत नज़र आई.
/mayapuri/media/post_attachments/a9dc0ee5c3f514ac2de48b8e87d43d624e05dfbd343a349d4aaba408905c624a.jpg)
कान्स में सनी लियोनी ने बिखेरे हुस्न के जल्वे
कान्स फिल्म फेस्टिवल में हाल ही में सनी लियोनी ने अपना डेब्यू किया. रेड कॉर्पेट पर वॉक के लिए सनी लियोनी ने मारिया कोखिया (Maria Kokhia) की हरे रंग का वन शोल्डल साटिन का ड्रेस पहनी हुई थी. इसमें मिड्रिफ और थाई-हाई स्लिट है. इस बेहद खूबसूरत ड्रेस के साथ सनी लियोनी ने फ्लाविया वेटोरसो (Flavia Vetorasso) की ज्वैलरी से खुद को सजया हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस ने सोफ्ट ग्लैम मैकअप के साथ अपने बालों का खुला रखा है. सनी लियोनी अपने इस लुक से काफी तारिफे और सुर्खियां बटोर रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/f3908cfc83f1c6050ad0e8c76935ffffcdb12c79b033948ae8e6338b74e2855d.jpg)
लोगो की रुढिवादी सोच को तोड़कर बनाई अपनी जगह
सनी लियोनी ने अपने इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़ी और फिल्म से जुड़ी कुछ बाते बताई. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्होनें कभी सपने में भी नही सोचा था कि वह अपने करियर में इतनी आगे बढ़ेगी. लेकिन अब वह अपनी खास जगह बना चुकी हैं. लोगो की रुढ़िवादी सोच को तोड़कर आगे निकल चुकी हैं. सनी लियोनी को लेकर जो सोच तैयार कि गई थी अब वह उससे काफी आगे निकल चुकी हैं. और इंटरनेशनल लेवल पर अपनी जगह हासिल कर चुकी है. उन्होंने कैनेडी में अपने चरित्र का पता लगाने के लिए अनुराग कश्यप को भी श्रेय दिया, जो किसी और डायरेक्टर ने उन्हें अपनी पिछली फिल्मों में नहीं करने दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/f6e493808efa618cd241cb8ac0a47a460839847e296621c2982f41219943e8bf.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)