Priyanka Chopra और Nick Jonas अपनी बेटी Malti Marie को देते है दो धर्मों की परवरिश

author-image
By Sarita Sharma
New Update
priyanka_chopra_and_nick_jonas_raise_their_daughter_malti_marie_in_two_religions

प्रियका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनस (Nick Jonas) ने अपने और प्रियका चोपड़ा के अलग-अलग धर्म को लेकर अपने विचार रखे. उन्होने यह बताया कि प्रियंका चोपड़ा से शादी करने के बाद उन्होंने हिन्दू धर्म के बारे में काफी कुछ सीखा हैं. साथ ही निक जोनस ने यह भी बताया कि वह कैसे अपनी बेटी को दोनो धर्मों की सीख देते हैं. 

प्रियका चोपड़ा ने साल 2018 सिंगर निक जोनस से शादी की. प्रियंका चोपड़ा एक भारतीय हिंदू हैं वहीं निक जोनस ईसाई धर्म के हैं. लेकिन इसके बाद भी दोनों ही एक दूसरे के धर्म को समझते हैं. साल 2022 में सेरोगेसी के जरिए मालती मैरी (Malti Marie) का जन्म हुआ. जिसके बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने सोशल मीडिया पर अपने पहले बच्चे की अनाउंसमेंट की. 

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी बेटी मालती मैरी का खास ध्यान रखते हैं. वह हर समय बेटी को अपने पास ही रखते हैं. यही नही मालती मैरी तो अब तक बहुत से देशों की यात्रा भी कर चुकी हैं. इसी के साथ दोनों ही अपनी बेटी को हिन्दू और ईसाई दोनों धर्मों की परवरिश भी दे रहें हैं. जिसको लेकर निक जोनस ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात को स्पष्ट किया. 

डैक्स शेपर्ड (Dax Shepard) के साथ पोडकास्ट चैनल आर्मचेयर एक्सपर्ट (Armchair Expert) पर बात करते हुए निक जोनस ने कहा कि "ईश्वर के साथ मेरा गहरा और अर्थपूर्ण रिश्ता है.  लेकिन मैंने अभी एक किताब में जो पढ़ा है. उससे ईश्वर ने कई अलग-अलग आकार लिए हैं. और एक भारतीय महिला से शादी करना, जो हिंदू है." मैंने उस धर्म और आस्था के बारे में इतना कुछ सीखा है कि यह बहुत प्रेरणादायक है. हम एक ऐसे बच्चे की परवरिश कर रहे हैं, जिसमें बाइबिल के सिद्धांतों और हिंदू धर्म के तत्व होंगे." साथ आगे उन्होंने यह भी बताया कि इंडिया में कई लोग उन्हे जीजू भी कहकर बुलाते है. हाल ही में जब मैं मुंबई गया था तो बहुत से लोग और फोटग्राफर मुझे जीजू कहकर बुला रहे थे.   

निक जोनस हाल ही में जोनस ब्रदर्स (Jonas Brothers) के साथ अपनी आने वाली म्यूजिक एल्बम का प्रमोशन करने में लगे हैं. इसका नाम है ‘द एल्बम’  (The Album). इसके साथ ही  निक जोनस ने रैपर किंग (Rapper King) के साथ गानें ‘मान मेरी जान’ (Maan Meri Jaan) के हिंदी एडिशन के लिए कोलब्रेट भी किया. 

वहीं प्रियंका चोपड़ा इन दिनों रुसो ब्रदर्स (Russo Brothers) की सिटाडेल (Citadel) में नजर आ रही हैं. इससे पहले वह सैम ह्यूगन (Sam Heughan) के साथ जेम्स सी स्ट्रॉस (James C Strouse) की फिल्म ‘लव अगेन’ (Love Again) में नज़र आई थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नही दिखा पाई. अब वह फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म ‘जी ले ज़रा’ (Jee Le Zaraa) में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ नजर आएंगी  

Latest Stories