Dharmendra Birthday: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को बॉलीवुड में 'एक्शन किंग' और 'ही-मैन' कहा जाता है. वहीं एक्टर 8 दिसंबर 2023 को अपना 89वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. 'एक्शन किंग' के जन्मदिन के मौके पर हम आपके सामने लेकर आए है धर्मेंद्र के साथ ऐसी यादें जोकि आज भी मायापुरी ने अपने पास संजोकर कर रखी हुई हैं. ये यादें उस समय की है जब धर्मेंद्र ने मायापुरी ने अपने कदम रखे थे. वहीं मायापुरी में स्व. श्री ए.पी. बजाज उर्फ के साथ उनके बेटे श्री पी. के. बजाज उर्फ प्रमोद कुमार बजाज समेत जे. एन. कुमार, रवि चावला, Z A Johar समेत हर शख्स ने धर्मेंद्र का शानदार तरीके से स्वागत किया था.मायापुरी के लोगों से मुलाकात करके धर्मेंद्र को काफी खुशी हुई थी उन्होंने मायापुरी में काम करने वाले हर कर्मचारी से अच्छे से बातचीत की जिससे मानो उनका सभी से एक अटूट रिश्ता हो. नीचे देखिए धर्मेंद्र के साथ मायापुरी की शानदार यादें.
89th Birthday: जानिए कैसा रहा Dharmendra का Mayapuri के साथ सफर
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को बॉलीवुड में 'एक्शन किंग' और 'ही-मैन' कहा जाता है. वहीं एक्टर 8 दिसंबर 2023 को अपना 88वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं...
New Update
Latest Stories