Advertisment

जानिए कैसा रहा Dharmendra का Mayapuri के साथ सफर

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को बॉलीवुड में 'एक्शन किंग' और 'ही-मैन' कहा जाता है. वहीं एक्टर 8 दिसंबर 2025 को अपना 90वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं...

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Iconic Actor Dharmendra 88th Birthday Special: जानिए कैसा रहा धर्मेंद्र का मायापुरी के साथ सफर

Dharmendra Birthday: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को बॉलीवुड में 'एक्शन किंग' और 'ही-मैन' कहा जाता है. वहीं एक्टर 8 दिसंबर 2025 को अपना 90वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. 'एक्शन किंग' के जन्मदिन के मौके पर हम आपके सामने लेकर आए है धर्मेंद्र के साथ ऐसी यादें जोकि आज भी मायापुरी ने अपने पास संजोकर कर रखी हुई हैं. ये यादें उस समय की है जब धर्मेंद्र ने मायापुरी ने अपने कदम रखे थे. वहीं मायापुरी में स्व. श्री ए.पी. बजाज उर्फ के साथ उनके बेटे श्री पी. के. बजाज उर्फ प्रमोद कुमार बजाज समेत जे. एन. कुमार, रवि चावला, Z A Johar समेत हर शख्स ने धर्मेंद्र का शानदार तरीके से स्वागत किया था.मायापुरी के लोगों से मुलाकात करके धर्मेंद्र को काफी खुशी हुई थी उन्होंने मायापुरी में काम करने वाले हर कर्मचारी से अच्छे से बातचीत की जिससे मानो उनका सभी से एक अटूट रिश्ता हो. नीचे देखिए धर्मेंद्र के साथ मायापुरी की शानदार यादें. 

Advertisment

धर्मेंद्र जी को मायापुरी की ओर से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.  

धर्मेंद्र को कराया गया था हॉस्पिटल में एडमिट

Dharmendra

आपकी जानकारी के  लिए बता दें कि धर्मेंद्र (89) को सांस लेने में तकलीफ के बाद 10 नवंबर को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, लेकिन उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी. 12 नवंबर की सुबह करीब 7:45 बजे उन्हें एम्बुलेंस से जुहू स्थित उनके घर ले जाया गया. डॉ. प्रतीक समदानी ने बताया, "पिछले कुछ हफ्तों से वह नियमित रूप से अस्पताल आ रहे थे. अब उनका इलाज घर पर ही जारी रहेगा. उन्हें सुबह 7:30 बजे छुट्टी दे दी गई." 11 नवंबर को उनके निधन की झूठी अफवाह फैली, जिसके बाद बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर कड़ा विरोध जताया. सनी देओल की टीम ने अपडेट देते हुए कहा, "पापा की सेहत में सुधार हो रहा है. कृपया प्रार्थना करें."

Advertisment
Latest Stories