Advertisment

Jolly LLB 3: अक्षय-अरशद की 'जॉली एलएलबी 3' अब इस OTT पर मचाएगी धमाल!

ओटीटी: Jolly LLB 3: अरशद वारसी और अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 3' OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं फिल्म कौन से OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं.

New Update
Jolly LLB 3
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jolly LLB 3:अरशद वारसी (Arshad Warsi) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' (Jolly LLB 3) 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से ठीक- ठाक रिस्पॉन्स (Jolly LLB 3 Review) भी मिला, सिनेमाघरों में रिलीज के लगभग दो महीने बाद 'जॉली एलएलबी 3' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर (Jolly LLB 3 OTT Release) रिलीज हो चुकी हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं फिल्म कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं. 

Advertisment

Jolly LLB 3 Movie Review: किसानों की लड़ाई में भावनाओं और हंसी का संतुलन

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई जॉली एलएलबी 3? (On which OTT platform was Jolly LLB 3 released?)

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर घोषणा की है कि जॉली एलएलबी 3 का प्रीमियर 14 नवंबर को उनके प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो चुकी हैं. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया ने लिखा."माई लॉर्ड, जॉली बनने की इजाज़त है क्योंकि तारीख मिल गई है! 14 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर जॉली एलएलबी 3 देखें".

'जॉली एलएलबी 3' में कौन- कौन हैं? (Jolly LLB 3 Starcast)

jolly llb 3 starcast

'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ सचदेवा, गजराज राव, हुमा कुरेशी, अमृता राव, राम कपूर, सीमा बिस्वास, सीमा शुक्ला मुख्य भूमिका में नजर आए. 

'जॉली एलएलबी 3'  की कहानी  (Jolly LLB 3 Plot)

Jolly LLB 3

जॉली एलएलबी 3 की कहानी एक किसान परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. एक किसान अपनी ज़मीन बचाने की कोशिश करता है, लेकिन ताकतवर ताकतों और भ्रष्ट नेताओं के दबाव में उसे आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ता है. उसकी विधवा (सीमा बिस्वास) न्याय की गुहार लगाने अदालत जाती है. अदालत में जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) और जॉली त्यागी (अरशद वारसी) अलग-अलग पक्षों से भिड़ते हैं.

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 1: Akshay Kumar और Arshad Warsi की जॉली जोड़ी ने मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार कलेक्शन

'जॉली एलएलबी 3' का बजट (Jolly LLB 3 budget)

Jolly LLB 3मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉली एलएलबी 3 का बजट लगभग 120 करोड़ रुपये बताया जा रहा हैं.

जॉली एलएलबी 3 का कलेक्शन (Jolly LLB 3 Collections)

Jolly LLB 3

सुभाष कपूर ने इस कोर्टरूम ड्रामा सीरीज़ की तीनों फ़िल्मों का निर्देशन किया है. जॉली एलएलबी 3 से बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद थी, लेकिन यह बुरी तरह असफल रही. इस फिल्म ने भारत में 116 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और दुनिया भर में 170 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जहाँ पहले भाग ने वैश्विक स्तर पर 46 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे भाग ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 198 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. क्या Jolly LLB 3 की रिलीज़ डेट घोषित हो गई है? (Has the release date of Jolly LLB 3 been announced?)

A. मेकर्स ने अभी आधिकारिक रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की है.

Q2. Jolly LLB 3 को थिएटर्स में कब रिलीज़ किया जाएगा? (When will Jolly LLB 3 release in theatres?)

A. फिल्म के 2025 में रिलीज़ होने की उम्मीद है, लेकिन कन्फर्म डेट का इंतजार है.

Q3. Jolly LLB 3 किस OTT प्लेटफ़ॉर्म पर आएगी? (On which OTT platform will Jolly LLB 3 stream?)

A. अभी तक OTT प्लेटफ़ॉर्म का खुलासा नहीं किया गया है। रिलीज़ के करीब इसकी जानकारी सामने आएगी.

Q4. क्या Jolly LLB 3 की OTT रिलीज़ थिएटर रिलीज़ के तुरंत बाद होगी? (Will Jolly LLB 3 come to OTT soon after theatrical release?)

A. आमतौर पर फिल्मों की OTT रिलीज़ थिएटर रिलीज़ के 6–8 हफ्ते बाद होती है, लेकिन यह मेकर्स के फैसले पर निर्भर करेगा.

Q5. Jolly LLB 3 में कौन-कौन कलाकार हैं? (Who is starring in Jolly LLB 3?)

A. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों नजर आ सकते हैं.

Tags : Jolly LLB 3 Movie Review

Advertisment
Latest Stories