Sonu Sood को मारेंगें तो लोग हमें मारेंगें

author-image
By Sarita Sharma
New Update
 Sonu Sood को मारेंगें तो लोग हमें मारेंगें

सोनू सूद (Sonu Sood) हिंदी, कन्नड़ और तेलुगु फिल्म के एक्टर हैं. सोनू सूद को लोग सिर्फ एक्टिंग के ही नही सामाजिक कार्यो के लिए भी तारीफ करते हैं. सोनू सूद अच्छे एक्टर के साथ एक संवेदनशील व्यक्ति हैं. फिल्मों में ज्यादातर नेगेटिव रोल करने वाले सोनू सूद रियल लाइफ में लोगो के लिए हीरो जैसे काम करते हैं.   

सोनू सूद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1999 में आई तमिल फिल्म 'कल्लज़्हगर' से की थी. आगे चलकर साल 2000 में फिल्म 'हेन्ड्ज अप' में नज़र आए और साल 2001 में 'मजनू' में भी अपनी एक्टिंग से अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे. साल 2001 में ही सोनू सूद ने फिल्म 'शहीद-ए-आज़म' से हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनानी शुरु की.  

एक्टर ने हिंदी फिल्म में डेब्यू के बाद वह तेजी से आगे बढ़ने लगे और कन्नड़, तेलुगु, हिंदी सभी भाषाओं की फिल्मों में अपनी छाप छोड़ते गए. और अब एक्टर की गिनती बॉलीवुड़ के बड़े स्टार्स में होने लगी है. सोनू सूद ने सिर्फ भारतीय भाषाओं में ही नही बल्कि चाइनीज़ भाषा में भी फिल्में की हैं एक्टर ने चाइना के सुपस्टार जैकी चैन के साथ एक्टिंग कर चुके हैं. 

एक्टर सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान हजारों फंसे हुए मजदूरो के लिए बसों, ट्रेनों और चार्टर्ड उड़ानों की व्यवस्था करके मजदूरो को घरों तक पहुंचाने में मदद की. साल 2020 में किर्गिस्तान में फंसे 1.500 से ज्यादा भारतीय स्टूडेंट्स को बिश्केक से वाराणसी ले जाने के लिए चार्टर्ड फ्लाईट की व्यवस्था की थी. कोरोना के दौर में सोनू सूद की काफी सराहना की गई.

'आप की अदालत' प्रोग्राम में सोनू सूद बताते हैं कि 'दो दौर चले एक कोरोना से पहले आधी फिल्म बनी थी. फिर कोरोना के दौरान शूटिंग बंद हुई और हम वापस आए तो इमेज बदल चुकी थी और फिर जो हमारे एक्शन डायरेक्टर थे, एक्टर थे साथ में वो बोले कि हम लात नही मारेगें इसको नही तो गाली पड़ेगी'. बातचीत को आगे बढ़ाते हुए एक्टर कहते हैं कि 'बाद में कई चीजे रिशूट हुई वापस रीएडिट हुई'.   

साल 2022 में आई फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में चंद्रबरदाई के रोल से काफी सुर्खियां बटोरने और भारी सफलता के बाद अब फिर से साल 2023 फिल्म फतेह में एक नए अवतार में नज़र आने वाले हैं. जिसमे सोनू सूद के साथ जैकलिन फर्नांडीस  भी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं. 

Latest Stories