Hollywood :Zendaya क्यों बनेंगी सबसे मंहगी एक्ट्रेस

author-image
By Sarita Sharma
New Update
Hollywood :Zendaya क्यों बनेंगी सबसे मंहगी एक्ट्रेस

ज़ैंडेया एक अमेरिका की एक्ट्रेस और सिंगर हैं. एक्ट्रेस ने अपनी करियर की शुरुआत एक चाइल्ड एक्टर और बैकअप डांसर के रुप में की थी. 

ज़ैंडेया को डिज़्नी चैनल सिटकॉम शेक इट अप में रॉकी ब्लू के रोल से फैमस हुई थी. आगे चलकर साल 2015 से 2018 तक एक्ट्रेस ने सिटकॉम के.सी अंडरकवर में के.सी. कूपर का रोल निभाया. ज़ैंडेया ने साल 2019 में आए एचबीओ ड्रामा सीरीज़ यूफोरिया में लीड रोल निभाया. आगे चलकर ज़ैंडेया ने और भी बहुत सी फिल्में और सीरिज की जिनसें एक्ट्रेस को काफी सफलता मिली. 

ज़ैंडेया की एचबीओ के साथ एक नई डील पर बातचीत चल रही है. जिसमें यूफोरिया के सीरिज के लिए लगभग एक मिलियन प्रति एपिसोड लेने की बात चल रही है. अगर एसा होता है तो ज़ैंडेया टेलीविजन कलाकारों में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली सबसे कम उम्र की एक्टर बन जाएगी.  

यूफोरिया अमेरिकी किशोरों के जीवन के इर्द-गिर्द होने वाली घटनाओं पर बेस है जिसमें हे सेक्स, ड्रग्स और हिंसा से जूझते और उभरते दिखाए जाने वाले हैं. इस सीरिज में ज़ैंडेया रुए बेनेट का रोल निभाती नज़र आने वाली हैं.

ज़ैंडेया की यह पहली उपलब्धि नही हैं जिसने एक्ट्रेस को पहले नंबर पर ला खड़ा किया हैं. इससे पहले साल 2020 में मात्र 24 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने बेस्ट एक्ट्रेस के लिए एमी अवॉर्ड की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं. आगे चलकर साल 2022 में एक्ट्रेस ने फिर से एक नया इतिहास रचा जब एक नाटक के लिए ज़ैंडेया को बेस्ट एक्ट्रेस के दो एमी अवॉर्ड जीतने वाली एकमात्र अश्वेत महिला बनी थी. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूफोरिया का लेटेस्ट सीजन 2024 की शुरुआत में आ सकता है. हालांकि सीजन कि कास्ट को भी नही पता की यूफोरिया का लेटेस्ट सीजन कब तक आएगा. ज़ेंडाया के दून: पार्ट टू में शामिल होने के कारण तीसरे सीज़न की शुरुआत में देरी हुई है. 

Latest Stories