/mayapuri/media/post_banners/4665e853bb6d701ee2bfcc8e424236af00fa76ccf14d9c14f05058a829ea7110.jpg)
अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, बाबुल सुप्रियो, प्रियदर्शन और प्रसून जोशी सहित तमाम गणमान्य लोगों के साथ दीप प्रज्वलित कर एशिया के सबसे बड़े भारत के 50 वें इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज किया गया।
Manoj Tiwari, Prakash Javadekar, Amitabh Bachchan, Rajinikanth and CM Dr Pramod Sawant
Shri Prakash Javadekar & Shri Rajinikanthनिर्माता-निर्देशक करण जौहर ने भारत के 50 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में होस्ट के रूप में लोगों का अभिवादन किया। इफ्फी 2019 के आगाज के मौके पर गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर परिकर को एक बेहद खास वीडियो द्वारा उनके अनोखे और प्रेरक सफर को दिखाते हुए विनम्र श्रद्धांजली दी गई। इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, 'मनोहर परिकर ने 2004 में वादा किया था कि इफ्फी को गोवा में स्थाई रूप से ले आएंगे और आज 15 सालों से भारत का इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल गोवा के पणजी में अपनी जगह बना चुका है।'
Shri Prakash Javadekar, Shri Rajinikanth & Amitabh Bachchan
Shri Prakash Javadekar, Shri Rajinikanth & Amitabh Bachchanगोवा में आयोजित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2019 के उद्घाटन समारोह में मशहूर गायक और म्यूजिक कम्पोजर शंकर महादेवन और उनकी टीम ने शानदार और जानदार लाइव परफॉमेंस में गणेश वंदना की और उसके बाद फ्यूजन संगीत से लोगों का मन मोह लिया। शंकर महादेवन के परफॉर्मेंस के बाद अमिताभ बच्चन और रजनीकांत सहित पूरे सभागार के दर्शकों ने खड़े होकर तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट से उनका सम्मान किया।
Shri Prakash Javadekar at IFFI 2019 Opening Ceremony
Shri Prakash Javadekar, Shri Rajinikanth & Amitabh Bachchanप्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'शंकर महादेवन के इतने शानदार परफॉर्मेंस के बाद कोई भाषण करना ठीक नहीं। इफ्फी का यह महोत्सव मनोहर परिकर को श्रद्धांजली हैं। अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और तमाम विदेशी मेहमानों का सम्मान और स्वागत है गोवा में। फिल्मों के माध्यम से समाज और लोगों की सोच में अंतर किया जा सकता है। दुनिया भर के बिजनस मैन भारत में फिल्म बिजनस का आदान-प्रदान करें।'
Shri Prakash Javadekar, Ramesh Sippy & Amitabh Bachchan
Shri Prakash Javadekar, Shri Babul Supriyo, Shri Prasoon Joshi, Ramesh Sippy & Amitabh Bachchanजावड़ेकर आगे कहते हैं, 'भारत में अब फिल्मों की शूटिंग के लिए सिंगल विंडो होगा, जो फिल्मों की शूटिंग के लिए सुविधा जनक होगा। गोवा आर्टिस्टों ने एक फिल्म बनाई है, जो खास तौर पर दिव्यांगों के जीवन पर है, फिल्म का नाम है दृष्टिबाधित, यह फिल्म इस महोत्सव में खास फिल्म है। इस फिल्म को युवाओं ने बनाया है, युवाओं को बधाई।'
Shri Prakash Javadekar, Shri Babul Supriyo, Shri Prasoon Joshi, Rajnikanth & Amitabh Bachchan
Shri Prakash Javadekar, Shri Rajinikanth & Amitabh Bachchanइस बार इफ्फी की फोकस कंट्री रशिया है, रशिया से भारत आईं मरिया लेमशेवा ने कहा, 'इफ्फी 2019 में रशिया को फॉक्स कंट्री बनाने के लिए शुक्रिया। रशिया की सरकार आपको आमंत्रित करती है, आप फिल्में बनाएं, आपको 40% की छूट दी जाएगी, हम मिलकर भी फिल्म बना सकते हैं। हम भारत से प्यार करते हैं। हम भारत के साथ मिलकर साझेदारी में फिल्म बनाना चाहते हैं। रशिया में भी फिल्म मेकिंग में विकास हो रहा है, पिछले कई सालों में हमने हर जॉनर की फिल्में बनाई हैं। हमारी फिल्में अब दुनिया भर के फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित भी की जा रही हैं।' इफ्फी 2019 के मंच पर विख्यात फ्रेंच अभिनेत्री इजाबेल हप्पर्ट को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
Rajnikanth
Shri Prakash Javadekar, Shri Rajinikanth & Amitabh Bachchan'आइकॉन ऑफ द गोल्डन जुबली अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया। रजनीकांत को यह सम्मान अमिताभ बच्चन के हाथों दिया गया। रजनीकांत को यह पुरस्कार सिनेमा में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया गया है। सम्मान मिलने के बाद रजनीकांत ने कहा, 'सभी का अभिवादन, अमिताभ बच्चन मेरे प्रेरणा हैं, मैं बहुत ज्यादा खुश हूं, यह सम्मान मैं अपने निर्देशक, निर्माताओं, टेक्निशन और फैंस को डेडिकेट करता हूं।'
Mr Rajinikanth with Wife
Panaji: Union Information and Broadcasting minister Prakash Javadekar flanked by superstar Rajinikanth and Bollywood actor Amitabh Bachchan at the opening of the 50th edition of the International Film Festival of India (IFFI), in Panaji, Goa, Wednesday, Nov, 20, 2019.शंकर महादेवन ने गांधीजी के सबसे पसंदीदा भजन 'वैष्णव जन को....' और 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। परफॉर्मेंस के बाद प्रकाश जावड़ेकर ने शंकर महादेवन का सम्मान किया। इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने कहा, 'यह पहली बार नहीं है कि मैं यहां हूं और मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। फिल्में हमेशा हमारे सामाजिक जीवन का एक अभिन्न हिस्सा रही हैं और इफ्फी का मंच हमें मिलने और साथ निभाने का मौका देता है।'
Amitabh Bachchan IFFI 2019अमिताभ बच्चन को विशेष सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर बच्चन ने कहा, 'सभी गणमान्य लोगों, देवियों और सज्जनों आपके इस सम्मान और अवॉर्ड के लिए धन्यवाद। माता-पिता का आशीर्वाद रहा है, इस सफर में कई निर्देशकों, लेखकों और निर्माताओं, संगीतकारों का योगदान रहा है, जिसकी वजह से आज मैं यहां खड़ा हूं, लेकिन सबसे ज्यादा आभार जनता का है। जनता का यह ऋण कभी नहीं उतार पाऊंगा, शायद मैं उतारना भी नहीं चाहता। भारत सरकार और गोवा सरकार का धन्यवाद। रजनीकांत जी को मैं अपने परिवार का सदस्य समझता हूं। यह अलग बात है कि हम एक-दूसरे को सलाह देते रहते हैं, भले हम सलाह मानें या न मानें। रजनीकांत बेहद हंबल व्यक्तित्व के धनी हैं, अतुल्य व्यक्तित्व, जो सदैव इंस्पायर करते हैं।'
Amitabh Bachchan & Rajnikanth IFFI 2019और पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: गरीबी की वजह से हेलन बनीं डांसर, ऐसे हुआ सलमान खान के पिता से प्यार
➡
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)