/mayapuri/media/post_banners/50bbbf617e26690853d2e807ca4d59d93115aea43fb9c4e106eb13096d120eb1.jpg)
4 दिसंबर को भारत में नेवी डे (नौसेना दिवस) के रूप में मनाया जाता है. भारतीय नेवी ने भारत के लिए जितना भी योगदान दिया है उसके उपलक्ष्य में इस दिन को उनके नाम किया गया है। 1971 से इस दिन को नेवी डे के रूप में मनाया जाता है क्योंकि उस दिन ऑपरेशन ट्राइडेंट के अंतर्गत चार पाकिस्तानी वेसल्स को मार गिराया गया था।
बॉलीवुड में शायद ही ऐसी कोई विषय है जिस पर फिल्म नहीं बनी होगी। और जाहिर सी बात है कि हमारे देश के लिए बलिदान देने वाले नेवी के सैनिकों पर फिल्म ना बने ऐसा हो ही नहीं सकता। बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपने फिल्म में नेवी के सैनिक का किरदार निभाया है। चलिए उन्हीं फिल्मों पर गौर फरमाते हैं।
1. रुस्तम-
/mayapuri/media/post_attachments/fb0ee736012bd65ac1210c99620922735cc89f2ed422606589f7f93737872077.jpg)
इस फिल्म में अक्षय कुमार ने नेवी ऑफिसर का किरदार निभाया था। जिसका नाम था रुस्तम पावरी। यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कलेक्शन की थी।
2. भारत -
/mayapuri/media/post_attachments/f33db5020a931ea24650e31f294cba0c711140b84d9690e15e5b6623b938757f.jpg)
इस फिल्म में सलमान खान और सुनील ग्रोवर ने भी एक नेवी ऑफिसर का किरदार निभाया था। जिसमें। सतीश कौशिक ने एक फनी नेवी कैप्टन का किरदार निभाया था। फिल्म में सलमान खान समुद्री लुटेरों से बोट को बचाते हुए नजर आए थे । यह कॉमेडी सीन था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था क्योंकि समुद्री लुटेरों ने बोट को लूटने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि वो अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड के फैन थे।
3. ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज द वर्डिक्ट- स्टेट वर्सेस नानावटी-
/mayapuri/media/post_attachments/e618b8736683e5a38bfd4633d957c4c866ca023c6a854703a2487b31dcc9652e.jpg)
इसमें मानव कौल ने एक नेवी ऑफिसर का किरदार निभाया है। इस वेब सीरीज में एली अवराम मुख्य भूमिका में हैं।
4. भूतनाथ
/mayapuri/media/post_attachments/91076df407148aeccaa513b95c3b49530fd180373bb5eedf25e1e942ba8d39c1.jpg)
इस फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो रोल था। फिल्म में शाहरुख खान एक नेवी ऑफिसर थे जो अपने परिवार ,पत्नी जूही चावला और बेटे बंकू को छोड़कर शीप पर चले जाते हैं और उसके बाद भूतनाथ यानी अमिताभ बच्चन और बंकू की कहानी शुरू होती है।
5. डर -
/mayapuri/media/post_attachments/6773b1e73128364fb4efb6a642cded0854d36bf1549f1df227edba8d240c1d06.jpg)
यश चोपड़ा की फिल्म 'डर' में सनी देओल ने भी एक नेवी ऑफिसर का किरदार निभाया था। फिल्म में शाहरुख खान और जूही चावला भी मुख्य भूमिका में थे।
/mayapuri/media/post_attachments/a9c8156c25cda9f3bb0ddaa421ba209fec81cd6a4356c27583ce319c54f6753a.jpg)
और भी कई फिल्में हैं बॉलीवुड में जिसमें अभिनेताओं ने इंडियन नेवी की बहादुरी को पर्दे पर दिखाने की कोशिश की है। इस नेवी दिवस हमारी तरफ से भी इंडियन नेवी के बहादुरों को शत-शत नमन।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)