Birthday Special: Lata Mangeshkar के इस हुनर से उनके पिता थे अनजान लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) सुरों की मल्लिका, जिनकी आवाज़ का जादू आज भी लोगों के सर चढ़कर बोलता हैं. दुनियां भर में अपनी आवाज से लोगों को दिवाना बनाने वाली लता मंगेशकर... By Mayapuri Desk 28 Sep 2024 | एडिट 28 Sep 2024 10:31 IST in गपशप New Update Follow Us शेयर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) सुरों की मल्लिका, जिनकी आवाज़ का जादू आज भी लोगों के सर चढ़कर बोलता हैं. दुनियां भर में अपनी आवाज से लोगों को दिवाना बनाने वाली लता मंगेशकर ने आठ दशको तक इंडियन सिनेमा को अपना बेहतरीन योगदान दिया हैं. भारतीय संगीत जगत में लता मंगेशकर का एक ऐसा स्थान ही जो आज तक किसी भी प्लेबैक सिंगर का नही माना जा सकता है. "क्वीन ऑफ़ मेलोडी", "नाइटिंगेल ऑफ़ इंडिया" और "वॉयस ऑफ़ द मिलेनियम" जैसी ढेरों उपाधियां प्राप्त की थी. लता मंगेशकर ने अपने करियर में लगभग तीस से ज्यादा भाषाओं में फिल्मीं और नॉन फिल्मीं गाने गाए हैं. इंडियन सिनेमा में लता मंगेशकर को प्लेबैक सिंगर के रुप में पहचान मिली. बॉलीवुड की लगभग सभी फिल्मों में लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी. इंडियन सिनेमा में कुछ ही फिल्में होगीं जिनमें उन्होंने अपनी आवाज़ न दी हो. लता मंगेशकर की तीन बहनें और एक भाई हैं. लता मंगशकर के साथ उनकी बहन आशा भोसले का भी भारतीय संगीत में बड़ा योगदान माना जाता हैं. साथ ही बहन उषा मंगेशकर भी हिंदी सिनेमा में प्लेबैक सिंगर है और भाई हृदयनाथ मंगेशकर म्यूजिक कंपोजर हैं. हृदयनाथ मंगेशकर को लोग संगीत और सिनेमा जगत में बालासाहब के नाम से भी जानते हैं. लता मंगेशकर ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए शुरु की थी. लता मंगेशकर जब लगभग 13 साल की थी तब उनके पिता की मृत्यु होने के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरु किया. परिवार में सबसे बड़ी संतान होने के कारण सारी जिम्मेदारी लता मंगेशकर ने ही निभाई. लता मंगेशकर की पहली फिल्म साल 1942 में पाहिली मंगलागौर रही. इस फिल्म में लता मंगेशकर ने एक एक्टर के रुप में काम किया था. बाद में उन्होंने बहुत सी फिल्मों में एक्टिंग की जिसमें माझे बाल, चिमुकला, संसार, गजभाउ, बड़ी मां, जीवन यात्रा, मांद, छत्रपति शिवाजी शामिल हैं. एक्टिंग के साथ लता मंगेशकर ने इन फिल्मों में अपने लिए गाने भी गाए थें. साल 1949 में लता मंगेशकर को फ़िल्म ‘महल’ के ‘आयेगा आनेवाला’ गाने से बड़ी पहचान मिली. इस फिल्म के बाद लता मंगेशकर ने पीछे मुड़कर नही देखा और अपनी आवाज़ से लगातार हिट गाने गाती रही. मधुबाला से लेकर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और जाने कितानी ही एक्ट्रेस को फिल्मों में आपनी आवाज़ दी. इसके अलावा लता मंगशकर ने हर दशक के बेहतरी और नये सिंगर्स के साथ भी गाने गाए. जैसं किशोर कुमार (Kishore Kumar), मोहम्मद रफ़ी (Mohammed Rafi), सोनू निगम (Sonu Nigam), ए.आर रहमान (A. R. Rahman), कुमार सानू (Kumar Sanu), उदित नारायण (Udit Narayan), अदनान सामी (Adnan Sami), जगजीत सिंह (Jagjit Singh). रूप कुमार राठोड (Roopkumar Rathod), गुरदास मान (Gurdas Maan) और भी बहुत से दिग्गज सिंगर के नाम शामिल हैं. लता मंगेशकर ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताती है कि ‘’वह अपने पिता जी के गीतो को सुनती थी और गाती भी पर कभी पिताजी के सामने नही गाती थी. वो सिर्फ अपनी मां ही गाकर सुनाती थी, जब उनकी मां किचन में खाना बना रही होती थी’’. आगे वह बताती हैं कि ‘’मैरे पिता लोगों को संगीत सिखाया करते थें. एक दिन वह एक व्यक्ति को रियास करने को बोलकर कुछ देर के लिए बाहर चले गए. जब व्यक्ति ने गलत रियास किया तो इसपर लता मंगेशकर ने कहा की मैरे पिताजी ऐसे नही गाते और गाकर बताया. उस पूरी घटना को लता मंगेशकर के पिताजी देख रहे थें. उस वक्त तो लता मंगेशकर अपने पिताजी को देखकर भाग गई लेकिन पिताजी को उस दिन अपनी बेटी के हुनर का पता चला. इस घटना के बाद लता मंगेशकर के पिताजी ने उन्हें संगीत सिखाना शुरु कर दिया’’. लता मंगशकर को उनके बेहतरीन गायन और पूरी दुनियां में इंडियन म्यूजिक की पहचान बनने के लिए भारत सरकार में कई बड़े अवार्ड से भी नवाज़ा. साल 1969 में पद्म भूषण (Padma Bhushan), 1989 में दादासाहेब फाल्के अवार्ड (Dadasaheb Phalke Award), 1997 में महाराष्ट्र विभूषण, 2001 में भारत रत्न (Bharat Ratna), 2006 में नेशनल ऑर्डर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर जैसे ढ़ेरो अवार्ड मिल चुके हैं. साल 2022 में लता मंगेशकर ने दुनियां से अलविदा कह दिया. उनकी मृत्यु कोविड पॉजिटिव होने से हुई थी. मुबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में हुई. वह कुछ समय से बीमार भी थी. Read More: सुप्रीम कोर्ट में हुई विक्रांत मैसी की फिल्म 1 12th Fail की स्क्रीनिंग Kartik Aaryan स्टारर 'Bhool Bhulaiyaa 3' का टीजर आउट अजय और तब्बू स्टारर औरों में कहां दम था इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज Vivek Agnihotri ने मैनेजर की वजह से बॉलीवुड के लीड एक्टर को निकाला #lata mangeshkar life history #lata mangeshkar life journey #lata mangeshkar biography in hindi #lata mangeshkar birthday #lata mangeshkar evergreen songs #lata mangeshkar most famous song #lata mangeshkar songs #lata mangeshkar old hindi songs #लता मंगेशकर ओल्ड हिंदी सॉन्ग्स #lata mangeshkar evergreen hit songs #singer lata mangeshkar #nightingale of bollywood #lata mangeshkar last song #evergreen singers of india हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article