Advertisment

Irrfan Khan Memorialized : इंस्टाग्राम ने सुशांत सिंह राजपूत के बाद इरफान खान का अकाउंट किया मेमोरियलाइज्ड

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
Irrfan Khan Memorialized : इंस्टाग्राम ने सुशांत सिंह राजपूत के बाद इरफान खान का अकाउंट किया मेमोरियलाइज्ड

Irrfan Khan Memorialized : दिवगंत अभिनेता इरफान खान को इंस्टाग्राम ने दी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि, एक्टर का अकाउंट किया मेमोरियलाइज्ड

साल 2020 बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक काल बनता जा रहा है। एक तरफ जहां पूरी इंडस्ट्री में कोरोना वायरस को प्रकोप जारी है वहीं कई शानदार सितारों ने इस दुनिया को छोड़ दिया है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंस्टाग्राम ने उनके अकाउंट को मेमोरियलाइज्ड कर दिया था। अब यही काम अभिनेता इरफान खान के इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ भी किया गया है। अब इरफान खान के अकांउट में भी रिमेम्बरिंग (Irrfan Khan Memorialized) शब्द लिखा हुआ दिखाई देगा। इरफान का अकाउंट जिस स्थिति में है, अब वैसा ही रहेगा और फैंस उनके फोटो और वीडियो जब चाहे देख सकेंगे।

इंस्टाग्राम पर हैं इतने फॉलोअर्स

Irrfan Khan Memorialized : इंस्टाग्राम ने सुशांत सिंह राजपूत के बाद इरफान खान का अकाउंट किया मेमोरियलाइज्ड

Source - Instagram

अभिनेता इरफान खान के अकाउंट पर 7 लाख 97 हजार 35 फॉलोअर्स हैं। वे करीब 30 लोगों को फॉलो करते थे। इरफान ने 73 पोस्ट किए थे। उनकी आखिरी इंस्टा पोस्ट पजल फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर की थी। यह पोस्ट इरफान ने 25 जुलाई 2018 को किया था।

इंस्टाग्राम अकाउंट मेमोरियलाइज्ड होने पर क्या है खास

Irrfan Khan Memorialized : इंस्टाग्राम ने सुशांत सिंह राजपूत के बाद इरफान खान का अकाउंट किया मेमोरियलाइज्ड

Source - Instagram

एक बार अकाउंट मेमोरियलाइज्ड हो जाने के बाद, कोई भी इस अकाउंट (Irrfan Khan Memorialized) की मौजूदा पोस्ट या जानकारी में बदलाव नहीं कर सकेगा। इस अकाउंट में कोई दूसरा लॉग इन नहीं कर पाएगा। Remembering शब्द प्रोफाइल में इरफान के नाम के नीचे दिखाई देगा। इरफान के द्वारा शेयर किए गए फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर हमेशा रहेंगे। ये उनके फॉलोअर्स को दिखाई देंगे।

अभिनेता इरफान खान की पोस्ट पर किए गए कमेंट्स और उनके द्वारा किसी और की पोस्ट पर किए गए कमेंट्स भी पहले जैसे ही रहेंगे। मौजूदा प्रोफाइल फोटो और जिनको वे फॉलो करते हैं वह भी नहीं बदला जा सकेगा। इंस्टाग्राम मेमोरियलाइज्ड अकाउंट कुछ जगहों पर जैसे एक्सप्लोरर में नहीं दिखते।

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपने अभिनय से लाखों दिलों को जीतने वाले अभिनेता इरफान खान का निधन 29 अप्रैल को हो गया था। साल 2018 में इरफान खान को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित थे। निधन से पहले तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वो जिंदगी की जंग हार गए।

और पढ़ेंः फेयरनेस क्रीम के नाम से ‘Fair’ हटाने पर इन बॉलीवुड स्टार्स ने जताई खुशी , एक्ट्रेस बिपाशा ने कहा, ‘ये एक झूठा सपना है, जिसे हम बेच … ‘

Advertisment
Latest Stories