/mayapuri/media/post_banners/18145ad68e18d68d5470f35a7bef42ab9a997736c66b599653c18eb9dbb4d23e.jpg)
जिस दिन से मैट्रिक्स 4 का ट्रेलर आया है, उसी दिन से प्रियंका चोपड़ा वापस सुर्ख़ियों में आ गयी हैं. ट्रेलर में प्रियंका को एलिस इन वंडरलैंड की किताब लिए और स्माइल करते एक मोटा चश्मा पहने दिखाया गया है और दर्शकों का पहला अंदाज़ा है कि ये पिछली मैट्रिक्स में बच्ची बनी सती के रोल को ही आगे बढ़ाने वाला करैक्टर होगा.
हाल ही में प्रियंका ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका रोल एक बड़े से तालाब में छोटी सी मछली जैसा है पर बहुत इम्पोर्टेन्ट है. ऐसे में हमारा मानना है कि क्या पता प्रियंका सती का नहीं बल्कि फिल्म की सबसे इम्पोर्टेन्ट करैक्टर और मैट्रिक्स की मदर कहलाई जाने वाली ओरेकल का किरदार निभा रही हों?/mayapuri/media/post_attachments/ee3e221f48febf00e93aa5c69129653e2e0fe33a0bbc133572b51144a40fa4f9.jpeg)
वैसे भी मैट्रिक्स वन और टू में ग्लोरिया फोस्टर ने ओरेकल का किरदार निभाया था वहीं थर्ड पार्ट में ओरेकल के लिए ब्लैक एक्ट्रेस मैरी ऐलिस चुनी गयी थीं.
क्या पता इस बार प्रियंका चोपड़ा को ये इम्पोर्टेन्ट रोल दे दिया गया हो./mayapuri/media/post_attachments/3f524814c730240364aaf6b77cba0dbc015c11a8e485a46725d0ef97d72abd4c.jpg)
बहरहाल क्या होगा क्या नहीं ये जानने के लिए हमें 22 दिसम्बर तक सब्र करना क्योंकि यही वो दिन है जिस दिन ये फिल्म पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज़ की जायेगी.
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)