/mayapuri/media/post_banners/1b15fd6f04e01fe8ff2901f76db7c1b1d24049b3f736f89ce11bf602bf2e8412.jpg)
साउथ एक्टर कार्ति (Karthi) की आने वाली फिल्म ‘जापान’ (Japan) की टीजर लॉन्च कर दिया गया हैं. कार्ति साउथ में अब तक बहुत सी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे है. साथ ही यह साउथ सुपरस्टार सूर्या (Suriya)के छोटे भाई हैं. एक्टर सूर्या का साउथ इडस्ट्री में बड़ा नाम हैं. यही नही फैंस उनकी फिल्मों को काफी पसंद भी करते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/9c2b41fe5e3236b91d2291b8bbc67d0f58f8f3a4a788d65405b3f7a89e664496.jpg)
गुरुवार को कार्ति के जन्मदिन के अवसर पर इसका अनावरण किया गया. फिल्म के टीजर में कार्ति के कैरेक्टर को इंट्रोडक्शन दिया गया हैं. जिसमें कार्ति का रोल काफी रहस्यमयी लग रहा हैं. फिल्म के टीजर में वह न तो हिरो और न ही विलेन नजर आ रहे हैं. फिल्ममेकर्स का कहना हैं कि फिल्म दिवाली तक सिनेमाघरों में आ सकती है.
/mayapuri/media/post_attachments/1b32665c975557ff952ebad9a5b674db83f2d3c6a528eca7a1b40167d35d5199.jpg)
फिल्म ‘जापान’ में कार्ति और राजू मुरुगन (Raju Murugan) ने एक साथ काम किया हैं. इस फिल्म में कार्ति के साथ अनु इम्मानुएल (Anu Emmanuel) भी नज़र आने वाले हैं. फिल्म के टीजर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया था कि "यहाँ हमारा #जापान - मेड इन इंडिया आता है."
/mayapuri/media/post_attachments/66c9f932629205161f285dfe60e5691dd957d96c2def2e036004b3df68289536.jpg)
कार्ति को हाल ही में मणिरत्नम (Mani Ratnam) सुपरहिट फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ (Ponniyin Selvan 2) में देखा गया था. फिल्म में उन्होंने कमांडर वंधियाथेवन का किरदार निभाया था. इस फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड लेवल पर लगभग ₹290 करोड़ की कमाई की है.
/mayapuri/media/post_attachments/08e2b8aaa7ce4ecf6e27d7e0be84aeab8f05c8a6bb6c2fd5375eef02970964a5.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)