Advertisment

फिर लगा सेलेब्रिटी पर कोरोना का ग्रहण, Jennifer Winget हुई शिकार

New Update
फिर लगा सेलेब्रिटी पर कोरोना का ग्रहण, Jennifer Winget हुई शिकार

टीवी एक्ट्रेस Jennifer Winget कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो विक्ट्री का साइन दिखा रही है।

Advertisment

उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन भी लिखा “बिमार हूं लेकिन मुझमें अभी ताकत है। हाँ ये सच है। मुझे कोरोना हुआ है। मैं संक्रमित हूँ लेकिन बिलकुल ठीक हूँ। आपलोग जो मेरी फिक्र कर रहे हैं न करें। मैं अभी क्वरंटाइन हूँ लेकिन जल्द ही काम पर वापस लौटूंगी। मैं अभी धीरे धीरे रिकवर कर रही हूँ, अब पहले से अधिक स्टोंग और हेल्थी होकर वापस आउंगी।”

उन्होंने आगे लिखा- “आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। कोविड मेरा कुछ भी बिगाड़ नहीं सकता। आप भी जानते हैं कि मैं वापस आउंगी। अबतक के लिए इतना ही, बहुत सारे हग्स और किसेस।”

आपको बता दें कि Jennifer Winget ने अपने करियर की शुरूआत सीरियल ‘दिल मिल गए’ से की है। इसके बाद वो कई डेली सोप में नजर आई लेकिन सोनी चैनल के सीरियल ‘बेहद’ में उनका साइको किलर का किरदार काफी पॉपुलर हुआ था। वो वेब सीरीज CodeM में भी नजर आ चुकी हैं जिसके दूसरे सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है।

कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ रहा है। कोरोना वायरस के दूसरे लहर ने सभी को डरा कर रख दिया था। तभी से सब तीसरे लहर की बात शुरू कर चुके थे। आपको क्या लगता है कि कोरोना का तीसरा लहर आएगा या फिर ओलरेडी आ चुका है लेकिन इसका असर इतना कम है कि हम लापरवाही कर रहे हैं।

Advertisment
Latest Stories