फ़िल्म ‘शिव शास्त्री बल्बोआ’ के रिलीज के दिन भारत के लगभग 5000 आर्म फ़ोर्स जवानों को दिखाई जाएगी फ़िल्म!

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
फ़िल्म ‘शिव शास्त्री बल्बोआ’ के रिलीज के दिन भारत के लगभग 5000 आर्म फ़ोर्स जवानों को दिखाई जाएगी फ़िल्म!

फ़िल्म शिव शास्त्री बल्बोआ आज रिलीज हो गयी हैं लेकिन पूरे भारत के लोगों के दिलों में पहुचने का इनका जज्बा कमाल का हैं. फ़िल्म की पूरी स्टार कास्ट और यूनिट के लिए ये एक गर्व की बात हैं कि फ़िल्म रिलीज के दिन भारत के लगभग 5000 सी.आई.एस.एफ के जवानों को फ़िल्म दिखाई जाएगी.

अनुपम खेर और शिव शास्त्री बाल्बोआ की टीम जिसमें नीना गुप्ता, जुगल हंसराज, नरगिस फाखरी, शारिब हाशमी, निर्देशक अजयन वेणुगोपालन, तरुण राठी, आशुतोष बाजपे, आशा वरिथ शामिल हैं, सभी हमारे राष्ट्र के 'द ब्रेवहार्ट्स', CISF के हमारे सशस्त्र बलों का मनोरंजन करेंगे. , एनएसजी कमांडो और सशस्त्र बल के जवान, अधिकारी और उनके परिवार पूरे भारत में अपने शुरुआती सप्ताहांत में फ़िल्म देख सकेंगे.

अनुपम खेर का कहना है कि यह अनूठी पहल उन लोगों के प्रति हमारे सम्मान का एक छोटा सा प्रयास है जो अपने जीवन को जोखिम में डालते हैं, जो अपने बलिदान से हमारी स्वतंत्रता की रक्षा करते हैं!

"सेना में शामिल होना वीरता का एक निस्वार्थ कार्य है. हम जिस स्वतंत्रता का आनंद लेते हैं, वह सशस्त्र बलों की वजह से मौजूद है, जो हमारे जीवन को बचाने के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं, इस बात को कभी न भूले कि वे अपना बलिदान देते हैं. इसमें बहुत साहस लगता है."

और हमारे सशस्त्र बल जो करते हैं उसे करने के लिए लचीलापन, परिवारों को पीछे छोड़ते हुए वे निःस्वार्थ रूप से हमारे देश की रक्षा करते हैं.
5000 से अधिक जवान और सशस्त्र बलों के अधिकारी अपने परिवारों के साथ पूरे भारत में शिव शास्त्री बाल्बोआ के शो देखेंगे.

"शिव शास्त्री बाल्बोआ और उनकी टीम हमारे सैनिकों की भावना को सलाम करती है और हमारी फिल्म के साथ उनका मनोरंजन करने में बहुत गर्व महसूस करती है. जय हिंद!"

अनुपम खेर, नीना गुप्ता, नरगिस फाखरी, जुगल हंसराज, शारिब हाशमी अभिनीत, अजयन वेणुगोपालन द्वारा लिखित और निर्देशित, तरुण राठी द्वारा निर्मित, कार्यकारी निर्माता आशुतोष वाजपेयी, आशा वरिथ. शिव शास्त्री बाल्बोआ आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आज 10 फरवरी से शुरू हो रही हैं.

https://www.instagram.com/p/CocZdrqvzlk/

Latest Stories