फ़िल्म ‘शिव शास्त्री बल्बोआ’ के रिलीज के दिन भारत के लगभग 5000 आर्म फ़ोर्स जवानों को दिखाई जाएगी फ़िल्म!
फ़िल्म शिव शास्त्री बल्बोआ आज रिलीज हो गयी हैं लेकिन पूरे भारत के लोगों के दिलों में पहुचने का इनका जज्बा कमाल का हैं. फ़िल्म की पूरी स्टार कास्ट और यूनिट के लिए ये एक गर्व की बात हैं कि फ़िल्म रिलीज के दिन भारत के लगभग 5000 सी.आई.एस.एफ के जवानों को फ़िल्म दि