/mayapuri/media/post_banners/e6f0635686c6c3dba31b210f7cbc4690d474eee9e3f605ddd79c2f6de158ce59.jpg)
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) यानि बॉलीवुड की पंगा गर्ल और साउथ सुपरस्टार विजय थलपति (Vijay Thalapathy) नें ओसाका तमिल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Osaka Tamil International Film Festival Awards) में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीत भारत का नाम रौशन किया है. जापान में हो रहे इस फिल्म फेस्टिवल में साल 2021 में बनी बेस्ट फिल्मों का जश्न मनाया जा रहा हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/13859c015b120fb817f7ce7ef053b642aea6470835af74587bce639853794ffa.jpg)
कंगना रनौत को उनकी फिल्म जापान के ओसाका में अपनी फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivii) के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला. कंगना रनौत की ये फिल्म साल 2021 में आई थी. थलाइवी बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है जो कि एक्टर से पॉलिटिशियन जयललिता (Jayalalithaa) के जीवन पर आधारित हैं. जो एमजी रामचंद्रन (MG Ramachandran) के साथ उनके संबधो और एक तमिलनाडु मुख्यमंत्री के तौर पर सत्ता में आने बाद की कहानी पर आधारित हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/18900c9ead43c45e3dbad6dfff75b2582218e9ab99bff446d4a15cd03333a565.jpg)
कंगना रनौत ने इस फिल्म को अपना बेस्ट दिया और किरदार को असल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की. इस फिल्म में अपने किरदार को निभाने के लिए मात्र छह महीनों में 20 किलोग्राम वजन बढ़ाया.
कंगना रनौत ने ओसाका के लिए धन्यवाद करने के लिए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "इस सम्मान के लिए धन्यवाद... थलाइवी वास्तव में मेरे दिल का टुकड़ा है... इस स्वीकारोक्ति के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद."
/mayapuri/media/post_attachments/e4197d5779cdc2051e3cc19d9de39958e88d0553574d27711512dc2799c8fac5.jpg)
ओसाका में सिर्फ कंगना ही नही बल्कि साउथ सुपस्टार विजय थेलपति को भी बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया. विजय साउथ इंडस्ट्री में लगभग पिछले 30 सालों से अपने शानदार करियर के साथ सबसे पंसदीदा एक्टर्स में से एक बने हुए हैं. विजय ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड एक्टर के रुप में कि थी. जिसके बाद एक्टर ने बेहतरीन फिल्मे कर अपने हुनर को साबित किया है. अब, वह जापान में आयोजित ओसाका तमिल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बेस्ट एक्टर अवार्ड जीतने के बाद चर्चा में हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/a7ebf0d5571b65abb18bb83e1dce64ea8a621dcd4525e5ce71e9cfc77e025459.jpg)
वियज थलपति को साल 2021 में आई तमिल एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘मास्टर’ (Master) के लिए अवार्ड हासिल किया. इस फिल्म में विजय थलपति के साथ विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) भी मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स के पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने के बाद यह फिल्म बॉक्स आफिस पर बहुत बड़ी हिट रही.
/mayapuri/media/post_attachments/c8a5113c8e1a49c9225787e9f02d7fdb4c0b319272712cc2ca64bcf87a85aeb2.jpg)
विजय थलपति और कंगना रनौत के अलावा और भी कई कैटेगिर में कई अवार्ड विनर रहे जैसे ‘सरपत्ता पराम्बराई’ (Sarpatta Parambarai) को बेस्ट फिल्म के रुप में चुना गया. युवान शंकर राजा (Yuvan Shankar Raja) को फिल्म ‘मनाडू’ (Maanaadu) के लिए बेस्ट कंम्पोजर और वेंकट प्रभु (Venkat Prabhu) को बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए अवार्ड मिला.
/mayapuri/media/post_attachments/855ed69b019932da9b01454dedb0285a0675a70043457b152d07170536462cd1.jpg)
इसी के साथ अगर हम विजय थलपति और कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत आगे ‘तेजस’ (Tejas) में वायु सेना के पायलट के रूप में दिखाई देंगी और भारत की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के रूप में उनके डायरेक्शन में बनी फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) में भी दिखाई देंगी. वह विजय थलपति हाल ही में वेंकट प्रभु (Venkat Prabhu) के साथ एक फिल्म भी साइन की है. फिल्म का निर्माण एजीएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है और इसे अस्थायी रूप से थलपथी 68 (Thalapathy 68) नाम दिया गया है.
/mayapuri/media/post_attachments/798e27463e3a55188e47751f626d07a9cc667f6062fa153c38c9aa9b1d790255.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)