/mayapuri/media/post_banners/0a3c7bea382afac34a71123b8a8efffc9b8f30cfad88e83ac71ba3e2f1ede2e2.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म तन्नू वेड्स मन्नू रिटर्न्स (Tanu Weds Manu Returns) के अगले सीक्वल को लेकर कंगना रनौत ने अपनें फैंस को इशारा किया हैं. फिल्म तन्नू बंड्स मन्नू (Tanu Weds Manu)और तन्नू बेड्स मन्नू रिटर्न्स को लोगों ने काफी पंसद किया था इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ आर. माधवन (R. Madhavan) और जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) भी मुख्य भूमिका में नज़र आए थें.
/mayapuri/media/post_attachments/f17747d79381b67fa0c11025b7c43c999764d45facad94a86226d6db706763a5.jpg)
रोमेंटिक ड्रामा फिल्म ‘तन्नू वेड्स मन्नू’ को रीलीज हुए आठ साल पूरे हो चुके है. लेकिन इस फिल्म का असर अब भी लोगों के सर चढ़कर बोलता हैं. लाखों लोगों के दिलों में अपनी अनोखी छाप छोड़ने के बाद इस फिल्म के अगले सीक्वल के आने की खबर आई हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/1112e2423c53a85172140861a7a965b627c2a657285997ea8411703538ffedd0.jpg)
हाल ही में फिल्म के आठ साल पूरे होने पर फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल. राय (Aanand L. Rai) ने सोशल मीडिया पर फिल्म की क्लीप शेयर की कैप्शन में लिखा कि पेश हैं तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के कुछ अनदेखे पल, जब हम 8 साल के प्यार, हंसी और अराजकता का जश्न मना रहे हैं
/mayapuri/media/post_attachments/c0f89c8bd585e33f6ad9c2f1cedc351baadb997989dbde708942539199b74228.jpg)
डायरेक्टर आनंद एल. राय की इस पोस्ट पर कंमेंट करते हुए कंगना रनौत ने लिखा कि तन्नू वेड्स मन्नू रिटर्नस फिल्म के आठ साल पूरे होने पर पब्लिक डिमांड पर आंनद एल राय से रिक्वेश्ट करती हूं कि पार्ट 3 बनाए. क्या बोलते हो दोस्तों.
आंनद एल राय ने साल 2011 में फिल्म तन्नू वेड्स मन्नू बनाई. इस फिल्म को मिली बेहतरीन सफलता के बाद डायरेक्टर ने साल 2015 में इस फिल्म का अगला सीक्वल बनाया जिसका नाम तन्नू वेड्स मन्नू रिटर्न था. इस फिल्म को भी दर्शको ने काफी पसंद किया.
/mayapuri/media/post_attachments/393e1f167f6c90f0a654501a354be8c8ab244e524e186b434947113433821ec0.jpg)
फिल्म तन्नू वेड्स मन्नू की कहानी एक लंदन में रहने वाले डॉक्टर मनोज शर्मा और तनुजा त्रिवेदी से मिलता हैं. जिसके बाद फिल्म की कहानी दोनों के बीच उनकी शादी होने तक की जद्दोजहद के बीच चलती है. इसी के साथ फिल्म के अगले सीक्वल में तन्नू और मन्नू के शादीशुदा जीवन के बाद की कहानी को दिखाया गया है.
/mayapuri/media/post_attachments/f9f70d7eafdba51b3e75d53bced27fa0cbbdc25ede83f85efe4cbc4cf2547434.jpg)
इस फिल्म के अगले सीक्वल को लेकर फैंस काफी एक्साइटिड दिख रहै हैं. और साथ ही फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इसी के साथ आपको बता दें कि कंगना रनौत आगे फिल्म तेजस में नज़र आने वाली हैं. साथ ही वह अपने ही प्रोड्क्शन की फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्राधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नज़र आनें वाली हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/c284faa0fc1fe8e0b6169f3121b1747feaece7ff4ff9c40b8a817038642149bb.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)