Advertisment

कंगना रनौत ने आलिया, सोनम और सोनाक्षी की फोटो शेयर कर करण जौहर पर साधा निशाना, कहा - 'लोगों को ब्रेनवॉश से....'

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
कंगना रनौत ने आलिया, सोनम और सोनाक्षी की फोटो शेयर कर करण जौहर पर साधा निशाना, कहा - 'लोगों को ब्रेनवॉश से....'

कंगना रनौत ने शेयर की स्टार किड्स की तस्वीरें, कहा 'ये रियलिटी चैक है मूवी माफिया के लिए...'

Advertisment

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर उसके बाद से ही 'पापा हैं ना' हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। इसके जरिए फैंस नेपोटिज्म पर कमेंट कर रहे हैं। इस बीच इसी हैशटैग का इस्तेमाल कर एक यूजर ने आलिया भट्ट, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और सारा अली खान की पुरानी तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरो को देखते ही कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसे रीट्वीट करते हुए कमेंट किया। जो तेजी से वायरल हो रहा है।

करण जौहर पर साधा निशाना

?

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत ने रीट्वीट करते हुए लिखा- कुछ लोग कह रहे हैं कि ये बॉडी शेमिंग है। नहीं ये नहीं है। ये रियलिटी चैक है मूवी माफिया के लिए। करण जौहर जैसे लोग जो रिकॉर्ड में जाकर कहते हैं कि अगर आउटसाइडर्स स्टारकिड्स जितने गुड लुकिंग नहीं है तो ये उनकी गलती नहीं है। लोगों को ब्रेनवॉश से जागने की जरुरत है।

तस्वीरों में आलिया भट्ट, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और सारा अली खान को देखा जा सकता है। ये तस्वीर तब की हैं जब ये स्टार किड्स टीनेजर थे और ग्लैमरस नहीं थे। फिल्मों में आने के बाद इन लोगों के लुक में काफी बदलाव आया है। कंगना ने इनके मेकओवर पर तंज कसा है।

बता दें कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी को मर्डर बताया था। वीडियो में कंगना कहती हैं, 'सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के बाद कई चीजें बाहर निकल के आई हैं। मैंने कुछ इंटरव्यूज पढ़े हैं और कुछ लोगों से बात की है। उनके पिता का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में हो रही टेंशन को लेकर वह काफी परेशान थे।'

कंगना ने वीडियो में लोगों को फटकारते हुए ये भी कहा कि 'आपने कभी यह सोचा कि नेपो किड्स के बारे में यह क्यों नहीं लिखा जाता है। तो यह अन्याय का फंदा किसी दिन आपके बच्चों के गले में और आपके गले में लटका मिलेगा। तब आपको पता चलेगा कि क्या गुजरती है।'

और पढ़ेंः ‘रहना है तेरे दिल में’ के सीक्वल की खबरों पर आर माधवन ने तोड़ी चुप्पी , कहा – ‘अब माधव शास्त्री बनना तो हाथी को …’

Advertisment
Latest Stories