Advertisment

Kangana Ranaut ने अपनी 8 पसंदीदा बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट शेयर की, देखें यहां

author-image
By Asna Zaidi
Kangana Ranaut
New Update

Kangana Ranaut shares her list of 8 favourite films: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं कंगना रनोत लगभग हर विषय पर अपनी राय रखती है. यहीं नहीं कंगना रनौत की  फिल्म क्वीन ने 7 मार्च 2023 को 9 साल पूरे कर लिए है. इस खास मौके पर कंगना ने अपनी पसंदीदा फिल्मों में केवल एक हिंदी फिल्म (Kangana Ranaut shares her list of 8 favourite films) की लिस्ट शेयर की हैं.

कंगना रनौत ने शेयर की फिल्मों की लिस्ट (Kangana Ranaut shares her list of 8 favourite films)

कंगना रनौत ने फिल्मों की लिस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, “मेरी पसंदीदा आठ फिल्में, अगर आपने पहले से नहीं देखी है तो उन्हें देखें. 1) अमेडियस 2) द शशांक रिडेम्पशन 3) अमेरिकन ब्यूटी 4) प्यासा 5) अमौर 6) सेवन इयर इच 7) इंटरस्टेलर 8) द नोटबुक".

इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना रनौत (Kangana Ranaut upcoming films)

कंगना अभी फिलहाल अपनी अपकमिंग तमिल फिल्म 'चंद्रमुखी' 2 पर काम कर रही हैं. वह फिल्म में एक शास्त्रीय नर्तक के रूप में दिखाई देंगी और कुछ महीनों से नृत्य सीख रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी एकल निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग पूरी की है, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म में जयप्रकाश नारायण की भूमिका में अनुपम खेर, अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में श्रेयस तलपड़े, इंदिरा गांधी के करीबी विश्वासपात्र के रूप में महिमा चौधरी, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रूप में मिलिंद सोमन, संजय गांधी के रूप में विशाक नायर और जगजीवन राम के रूप में सतीश कौशिक हैं. कंगना रनौत ने 'तेजस' पर काम भी पूरा कर लिया है लेकिन फिल्म को अभी रिलीज डेट नहीं मिली है. फिल्म में वह एक एयरफोर्स पायलट का किरदार निभा रही हैं. उनके प्रोडक्शन वेन्यू 'टीकू वेड्स शेरू' को भी अभी रिलीज डेट नहीं मिली है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर हैं. उन्होंने मणिकर्णिका सीक्वल और सीता- द अवतार की भी घोषणा की है.

#Kangana Ranaut #Kangana Ranaut favourite films #Kangana Ranaut favourite Hindi film #Kangana Ranaut hollywood films
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe