/mayapuri/media/post_banners/9d1595558ca9cd7ba312499041b1858ca26c53837fddb0c01f97a095388029b4.jpg)
बॉलीवुड की जानी मानी मशहूर सिंगर कनिका कपूर ने बेबी डॉल, अम्बरसरिया, इश्क समंदर और कमली जैसे कई गानों में अपनी आवाज दी हैं. आपने इनके गानों को तो सुना होगा लेकिन कभी अपने इनकी लाइफ की स्टोरी सुनी हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/d550fdd1c2e13797df1cc0617a034de1b67919cc2f9fcfb808c6971b91f5bd44.jpg)
जी हां सिंगर कनिका कपूर की रियल लाइफ किसी ड्रामैटिक फिल्म से कम नहीं है. सेलेब्रिटी लाइफ जीने वाले स्टार्स अपनी निजी जिंदगी में क्या कुछ फेस करते हैं ये हर आम आदमी की दिलचस्पी का विषय होता है. क्योंकि इसमें कई बार ऐसे किस्से भी शामिल होते हैं जो हैरान कर देते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/512f3fa57c9b98cc00f2319a4f78d04f76e7d55ed6d1b415ce20cf0dea2a1d1b.jpg)
हाल ही में कनिका कपूर ने भी अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा ही वाकया साझा किया. जियो सावन के साथ एक इंटरव्यू में कनिका ने बताया कि उन्हें शादी के बाद गाना गाने की अनुमति नहीं थी. उन्होंने बताया कि जब उनकी शादी हुई तो उनके पति का परिवार सोचता था कि उन्हें गाने-बजाने वाला नहीं बनना है.
/mayapuri/media/post_attachments/a0ce20e66160adc81eec4c0b1712435ff2723810403e7919f392c354f135aea1.jpg)
कुछ वक्त तक अपने पति और ससुराल वालों को समझाने पर ये बात तय हुई कि कनिका गाने को अपना प्रोफेशन नहीं बनाएंगी, लेकिन अपने शौक के लिए वह गाने की प्रैक्टिस जारी रखेंगी. कुछ वक्त तक सब ठीक रहा और उनके एक्स हसबैंड इस बात पर भी राजी हो गए कि वह प्रोड्यूसर्स से मुलाकात कर सकती हैं.
वक्त बीता और कनिका ने यूट्यूब पर अपना टैलेंट दिखाना शुरू कर दिया.
उन्होंने बताया कि मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने उनका गाना जुगनी सुना था जिसके बाद उन्हें बेबी डॉल सॉन्ग के लिए ऑफर मिला. कनिका ने साल 1997 में एक NRI बिजनेसमैन से शादी की थी जिसका नाम राज चंदोक था. इसके बाद वह लंदन चली गई थीं और कुछ वक्त वहीं रहीं. साल 2012 में कनिका कपूर का तलक हो गया था. और तबसे कनिका अपनी लाइफ अपने हिसाब से जीती हैं.
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं. आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज
">Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)