“माँ बाबा मुझे माफ़ करना, मेरी आत्महत्या की ज़िम्मेदार सिर्फ मैं हूँ” एक्ट्रेस सौजन्या

author-image
By Siddharth Arora 'Sahar'
New Update
“माँ बाबा मुझे माफ़ करना, मेरी आत्महत्या की ज़िम्मेदार सिर्फ मैं हूँ” एक्ट्रेस सौजन्या

शो बिज़ की दुनिया जहाँ अंतहीन पैसा और ढेरों फैन फोलोविंग होते हुए भी ऐसा अक्सर देखने को मिलता है कि फैन्स की आँखों के तारे, सेलेब्रिटी स्टार्स ख़ुदकुशी कर जाते हैं. सुशांत सिंह राजपूत मामले के बाद ऐसे कई स्टार्स और भी देखने को मिले जिन्होंने डिप्रेशन का इलाज अपनी ज़िन्दगी का अंत करना समझा. हाल ही में आती ख़बरों के मुताबिक कन्नड़ एक्ट्रेस सौजन्या ने बंगलौर के अपने अपार्टमेन्ट में फांसी लगाकर अपनी जान ले ली.“माँ बाबा मुझे माफ़ करना, मेरी आत्महत्या की ज़िम्मेदार सिर्फ मैं हूँ” एक्ट्रेस सौजन्या

सौजन्या का शरीर दरवाज़ा तोड़कर बरामद किया गया. पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमें लिखा है कि वह अपनी ख़ुदकुशी का दोष किसी को नहीं देना चाहती हैं, अपने इस कदम के लिए वो पूरी तरह ख़ुद ज़िम्मेदार हैं और सौजन्या ने अपने माता पिता से माफ़ी भी माँगी है.

“माँ बाबा मुझे माफ़ करना, मेरी आत्महत्या की ज़िम्मेदार सिर्फ मैं हूँ” एक्ट्रेस सौजन्या

इस ख़बर से कन्नड़ टेलीविज़न इंडस्ट्री सदमें में हैं साथ ही मुंबई फिल्म फिल्म इंडस्ट्री में भी सुगबुगाहट हो रही है कि आख़िर सौजन्या के इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे वजह क्या है?

पुलिस की तरफ से अभी सिर्फ इतनी जानकारी मिल सकी है कि वो सौजन्या के बैकग्राउंड को टटोल रहे हैं, वो ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि ऐसा क्या था जिसकी वजह से सौजन्या की परेशानी इतनी बढ़ गयी कि उन्हें फांसी लगानी पड़ी. हालांकि अभी ये भी तय नहीं है कि ये आत्महत्या ही है, हाँ इतना ज़रूर है कि पहली नज़र में देखने पर यही लगता है कि सौजन्या ने आत्महत्या की है.“माँ बाबा मुझे माफ़ करना, मेरी आत्महत्या की ज़िम्मेदार सिर्फ मैं हूँ” एक्ट्रेस सौजन्या

बड़े अफ़सोस की बात है कि शोबिज़ की ये दुनिया एक और कलाकार की जान लेजा चुकी है, उम्मीद है कि पुलिस अपना काम बहुत ईमानदारी से करेगी और आत्महत्या की असल वजह जल्द सामने लाएगी.

“माँ बाबा मुझे माफ़ करना, मेरी आत्महत्या की ज़िम्मेदार सिर्फ मैं हूँ” एक्ट्रेस सौजन्या

Latest Stories