अब यहां भी लोगों को एंटरटेन करेंगे कपिल शर्मा
कोरोना वायरस की वजह से देशभर में हुए लॉकडाउन से सबकुछ बंद हो गया है। जिसकी वजह से फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग भी बंद हो गई है। ऐसे में लोग अपने फेवरेट कॉमेडियन कपिल शर्मा को बहुत मिस कर रहे हैं। लेकिन, अब कपिल शर्मा के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। दरअसल, कपिल शर्मा अपने फैंस के लिए कुछ ऐसा करने जा रहे हैं, जिससे वो दर्शकों को घर बैठे एंटरटेन करेंगे। खबरों के मुताबिक, कपिल शर्मा एक नए प्लेटफॉर्म से जुड़ने जा रहे हैं। जी हां, कपिल शर्मा हेलो ऐप पर डेब्यू करने जा रहे हैं।
कपिल ने शेयर किया वीडियो
लॉकडाउन होने की वजह से भले ही कपिल शर्मा शो के नए एपिसोड्स लोगों को देखने के लिए नहीं मिल पा रहे। लेकिन, कपिल शर्मा अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ करते रहते हैं और उसके जरिए वो अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। वहीं, अब सोशल मीडिया पर वो हेलो ऐप से जुड़ने जा रहे हैं। जी हां, कपिल शर्मा हेलो ऐप पर डेब्यू कर रहे हैं। कपिल शर्मा ने खुद एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो लोगों से उन्हें हेलो ऐप पर फॉलो करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं।
आप भी कपिल को करें फॉलो
आपको बता दें कि जबसे लॉकडाउन हुआ है, कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ लगातार अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी के साथ एक वीडियो शेयर किया था। जिसे फैंस ने काफी पसंद किया और ढेर सारे कमेंट्स भी किए हैँ। गौरतलब है कि कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ पिछले साल ही मम्मी-पापा बने हैं। फिलहाल, कपिल शर्मा के साथ-साथ हमारी भी आपसे यही गुजारिश है कि आप सभी कपिल शर्मा को हेलो ऐप पर जरूर फ़ॉलो करें।
ये भी पढ़ें- Netflix पर मिसेज सीरियल किलर का ट्रेलर रिलीज, जबरदस्त एक्टिंग करती दिखीं जैकलीन