Koffee With Karan में अपने 'Old Version' होने को लेकर Kareena Kapoor ने किया इंकार

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Koffee With Karan में अपने 'Old Version' होने को लेकर Kareena Kapoor ने किया इंकार

Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर खान (kareena kapoor khan)एक भारतीय अभिनेत्री हैं. कपूर खानदान में जन्मी करीना ने अपने अभिनय की शुरुआत फिल्म 'रिफ्यूजी' (refugee)से किया था. फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवार्ड भी मिला था. करन जौहर की  फ़िल्म 'कभी खुशी कभी ग़म' (kabhi khushi kabhie gham) में भी करीना ने काम किया था. ये फ़िल्म उस साल विदेशों में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म बनी थी. लेकिन कुछ समय के बाद उनको फिल्मोंमें असफलता मिलने लगी थी जिसके बाद उन्होंने कभी एक तरह का रोल नहीं किया. 

करीना कपूर खान एक बेहतरीन अभिनेत्री रही हैं साथ ही करण जौहर के साथ उनके काफी दोस्ताना रिश्ते है. इसलिए करण जौहर हर बार अपने शो कॉफी विद करण में करीना कपूर खान को इनवाईट करते हैं. कॉफी विद करण (kofee with karan) सीजन 4 में करीना कपूर खान अपने कजिन रणबीर कपूर (ranbir kapoor) के साथ शिरकत  किया था. करीना कपूर खान ने शो के दौरान कई सिलेब्रिज़ पर कमेन्ट भी किए थे. जिसमे उन्होंने प्रियंका चोपड़ा(priyanka chopda) को एक्सेंट ठीक करने को कहा था वही जॉन अब्राहम (john abraham) को उन्होंने एक्सप्रेशन लैस कहा था. इसके साथ ही शो में उनके साथ रणबीर कपूर भी थे. 

हाल ही में करीना कपूर खान ने अपने शो में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया( Ranveer Allahbadia) को  शो में इनवाईट किया . रणवीर ने उनसे कॉफी विद करण में उनके बोल्ड आंसर के लिए सवाल पूछे. करीना कपूर जवाब देते हुए कहती हैं "मैंने उम्र के साथ सीखा है। आपको मैं अब वैसी नहीं मिलूंगी  क्योंकि अब मैं एक बदली हुई व्यक्ति हूं" आगे रणवीर उनसे पूछते हैं किक्या वो एक बेड गर्ल थी इस पर करीना कपूर कहती हैं कि " उनका खुद के उस तरह का होने में कोई इरादा नहीं है"

करीना कपूर खान के अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही 'सिंघम अगेन' (singham again)के लिए दीपिका पादुकोण (deepika padukone) नामक फिल्म में मुख्य महिला पुलिस अधिकारी का किरदार निभाएंगी. अजय देवगन (ajay devgan) भी एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में होंगे. करीना का रोल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है. फिलहाल करीना कपूर खान (kareena kapoor khan) 'द क्रू' (the crew) की शूटिंग में बीजी हैं. फिल्म ख़त्म होने के बाद वो रोहित शेट्टी की फिल्म को ज्वाइन करेंगी. 

Latest Stories